उत्तराखंड में बनेगी औद्योगिक स्मार्ट सिटी, बढ़ेंगे रोजगार के मौके, CM Dhami का बड़ा दावा
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने राज्य की पलायन समस्या को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि वह दिन अब दूर नहीं जब रोजगार के पर्याप्त अवसरों का सृजन कर राज्य से पलायन की समस्या को जड़ से ही खत्म कर दिया जाएगा। सीएम धामी (CM Dhami) ने राज्य स्थापना दिवस को लेकर बोले कि उत्तराखंड पर्यटन (Uttarakhand Tourism), कृषि, बागवानी और उद्योग समेत विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है जिसके कारण व्यवसाय, स्वरोजगार और नौकरी के मौके बढ़ रहे हैं।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: सीएम धामी का बड़ा ऐलान, दंगा करने वालों से होगी नुकसान की भरपाई
यहां बनेगी स्मार्ट सिटी
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आगे कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हम रोजगार के अवसर बढ़ाकर राज्य से पलायन की समस्या को खत्म कर सकेंगे। मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि उनकी सरकार ने औद्योगिक, रसद और स्टार्टअप नीतियों समेत कई नई नीतियां बनाकर प्रदेश में पूंजी निवेश के अवसर बढ़ाने का काम किया है। सीएम ने आगे कहा कि उधम सिंह नगर जिले के खुरपिया में जल्द ही एक औद्योगिक स्मार्ट सिटी की भी स्थापना होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुसार ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन (Rishikesh-Karnprayag Rail Line) के माध्यम से पहाड़ों तक रेल पहुंचने का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि उधमसिंह नगर जिले में एम्स, ऋषिकेश (Rishikesh) के उपग्रह केंद्र के निर्माण के साथ ही साथ विभिन्न जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: सीएम धामी ने चलाया सफाई अभियान, स्थापना दिवस पर दिया खास संदेश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) को याद करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान 9 नवंबर, 2000 को उत्तराखंड एक अलग राज्य बना था। उन्होंने आगे कहा कि अटल जी ने उत्तराखंड के पूर्ण राज्य बनने के सपने को साकार किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।