मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध ने इंडस्ट्रीयल यूनिट ऑर्टेक टैक्सटाइल्स का किया उद्घाटन
Punjab News: सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में पंजाब सरकार ‘मेक इन इंडिया’ और ‘विकसित भारत’ के विजन को साकार करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। इसी कड़ी में भारत की सबसे बड़ी ऑर्थोपेडिक सहायक उपकरण निर्माता कंपनी टाइनॉर ऑर्थोटिक्स (Tynor Orthotics) ने मोहाली में एक अत्याधुनिक टैक्सटाइल्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ‘ऑर्टेक टैक्सटाइल्स’ की स्थापना की है। इस यूनिट का उद्घाटन पंजाब के उद्योग, आईटी और श्रम मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध (Minister Tarunpreet Singh Sond) ने किया, जिसमें मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद थे।

ऑर्टेक टैक्सटाइल्स आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम
आपको बता दें कि 6 एकड़ में फैली इस अत्याधुनिक इंडस्ट्रीयल यूनिट की स्थापना 300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ की गई है, जिसमें जमीन, इंफ्रास्ट्रक्चर और एडवांस्ड मशीनरी शामिल हैं। बैकवर्ड इंटीग्रेशन मॉडल के तहत निर्मित यह प्लांट टाइनॉर ऑर्थोटिक्स की सभी रॉ मैटेरियल जरूरतों को पूरा करेगा। उद्घाटन समारोह में टाइनॉर ऑर्थोटिक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. पीजे सिंह और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एजे सिंह भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ेंः Punjab में तेज़ी से हो रहा बदलाव, विकास कार्यों में कोई समझौता नहीं; हर वादा होगा पूरा
पंजाब के विकास में योगदान
मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध (Minister Tarunpreet Singh Sond) ने टाइनॉर ग्रुप की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, ‘डॉ. पीजे सिंह ने मोहाली में इस अत्याधुनिक यूनिट की स्थापना कर पंजाब के औद्योगिक विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में हमारा लक्ष्य पंजाब को निवेश और रोजगार का हब बनाना है, और यह यूनिट उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’
रोजगार और आर्थिक विकास को बढ़ावा
डॉ. पीजे सिंह ने कहा कि टाइनॉर ग्रुप वर्तमान में 600 करोड़ रुपये की उत्पादन क्षमता के साथ काम कर रहा है, और ऑर्टेक टैक्सटाइल्स के इंटीग्रेशन से यह क्षमता 2 हजार करोड़ रुपये तक बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘यह यूनिट न केवल हमारी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को मजबूत करेगी, बल्कि 1,000 से 1,500 लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी।’ यह क्षेत्रीय आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
आयात पर निर्भरता खत्म, गुणवत्ता में सुधार
डॉ. सिंह ने कहा कि ऑर्टेक टैक्सटाइल्स यूनिट टाइनॉर की ऑर्थोपेडिक सहायक उपकरणों के लिए हाई-क्वालिटी टेक्निकल टैक्सटाइल्स का उत्पादन करेगी। इससे विशेष रूप से चीन से आयातित कच्चे माल पर निर्भरता काफी हद तक खत्म होगी। उन्होंने कहा, ‘इस प्लांट से उत्पाद की गुणवत्ता में 25% सुधार और कच्चे माल की लागत में 25% कमी आएगी। इससे हम भारत और वैश्विक बाजार में अधिक किफायती और प्रीमियम गुणवत्ता वाले मेडिकल उत्पाद पेश कर सकेंगे।’
ये भी पढ़ेंः AAP Win: लुधियाना से गुजरात तक AAP का परचम, सीएम मान-केजरीवाल ने बड़ी बात कह दी
पंजाब में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में पंजाब सरकार औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऑर्टेक टैक्सटाइल्स जैसे प्रोजेक्ट्स न केवल पंजाब के औद्योगिक परिदृश्य को मजबूत करेंगे, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार और आर्थिक समृद्धि को भी बढ़ावा देंगे। यह पहल ‘मेक इन इंडिया’ के तहत पंजाब को एक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

