मोदी हैं तो मुमकिन है..

राजनीति
Spread the love

महेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार

पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों भारत के नए संसद भवन देश को नया संसद भवन मिल गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक, ‘सेंगोल’ को नए संसद भवन में स्थापित किया। ‘सेंगोल’ को लोकसभा स्पीकर के आसन के पास लगाया गया। नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद पीएम ने निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया।
पीएम मोदी ने इस अवसर पर 75 रुपये का एक खास सिक्का भी जारी किया।

ये भी देखें: अद्भुत..अलौकिक..नए संसद भवन का भव्य वीडियो

Pic-social modi
Pic-social modi

नई दिल्ली में बना नया संसद भवन पुरानी इमारत के ठीक बगल में बना है। प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान भवन के अंदर सेंगोल स्थापित किया। इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद नई संसद में सर्वधर्म सभा आयोजित हुई। इस सर्वधर्म सभा में बौद्ध, जैन, पारसी, सिख समेत कई धर्मों के धर्मगुरु ने अपनी-अपनी प्रार्थनाएं कीं। उद्घाटन के बाद धर्मगुरुओं ने भारतीयों को एकजुट रहने का संदेश दिया।

Pic-social modi

इस इमारत की खास बात है इसका विशाल क्षेत्रफल जो कि कुल 64500 वर्ग मीटर है। इसमें लोकसभा के लिए 888 सीटें हैं जबकि राज्यसभा की 384 सीटें हैं। अभी वर्तमान लोकसभा की 543 सीटें और राज्यसभा की केवल 250 सीटें ही हैं, फिर भी लोकसभा के कक्ष में सीटों की संख्या 1272 तक बढ़ाने का विकल्प है। लोकसभा का कक्ष संसद के संयुक्त अधिवेशन चलाया जा सके इसके लिए भी तैयार किया गया है। यानि वर्तमान संसद भवन की तरह इसमें सेंट्रल हॉल नहीं है।


इस इमारत का सबसे बड़ा आकर्षण है इसका त्रिकोणीय आकार है। इस आकार की वजह इसका प्लॉट है। यह आकार विभिन्न धर्मों के लिहाज से पवित्र ज्यामिति के अनुकूल है। इसके साथ ही इसमें भारतीय संस्कृति के वास्तुशास्त्र के नियमों का भी ध्यान रखा गया, जिसकी वजह से यहां के प्रवेश द्वारा, कमरों के आकार यहां तक कि तमाम जानवरों की मूर्तियों को लगाते समय भी उनका ध्यान रखा गया है।


इमारत में तीन तरफ से प्रवेश द्वार हैं जहां से अवसरों के अनुसार राष्ट्रपति, स्पीकर, प्रधानमंत्री जैसे गणमान्य व्यक्ति विशेष तौर पर आवागमन कर सकें। वहीं जनसामान्य और संसद भवन की सैर करने वाले दर्शकों के लिए प्रवेश पार्लियामेंट स्ट्रीट के जरिए दिया जाएगा जो प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के पास होगा। सभी प्रवेश द्वारों पर कई जानवरों की मूर्तियां रक्षकों की तरह लगाई गई है जिसमें हाथी, घोड़े, चील, हंस, मगर आदि शामिल हैं, एक अलग ही आकर्षण पैदा करते हैं।


नए संसद भवन के अंदर की खूबसूरती भी कम नहीं है। लोकसभा का कक्ष मोर की थीम पर आधारित है जसकी दीवारों और छत पर मोर के पंखों की डिजाइन है। वहीं राज्यसभा का कक्ष कमल की थीम पर बनाया गया है जिसमे लाल कालीन हैं।वहीं इमारत में धौलपुर का बलुआपत्थर, जैसलमैर राजस्थान का ग्रेनाइट, नागपुर की खास लकड़ी का उपयोग कर मुंबई के काष्ठकारों ने लड़की का आकृतियों का आकर दिया है।


उद्घाटन के मौके पर कई विपक्षी दल नदारद दिखे। हालांकि विपक्ष का कुनुबा छोटा पड़ गया। कार्यक्रम का बहिष्कार करने वाले दलों से अधिक संख्या शामिल होने वालों की थी। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित 25 से अधिक राजनीतिक दलों के सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल रहे। वहीं देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस सहित 19 विपक्षी दल इस का विरोध कर रहे थे। इन सबके बावजूद यह कार्यक्रम बहुत ही आकर्षक और मनोहारी रहा।

READ: latest-photos-of-new-parliament-building-of-india-inside-pictures-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,