BCCI: भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे विश्वकप (ODI World Cup) के बाद हर तरफ भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चर्चा हो रही थी और शानदार आयोजन के लिए आईसीसी (ICC) ने सराहना की और अब एक रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई विश्व क्रिकेट में सबसे अमीर बोर्ड बन गया है जो ऑस्ट्रेलिया से 28 गुना ज्यादा है।
ये भी पढ़ेंः भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हुआ द.अफ्रीका का ये तेज गेंदबाज
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी है और इससे अलग क्रिकेटिंग कंट्रीज के अपने अलग बोर्ड होते है जो देश में क्रिकेट के खेल के आयोजनों के लिए जिम्मेदार होते हैं। लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में किस देश के क्रिकेट बोर्ड के पास सर्वाधिक पैसा है। चलिये इस लेख के माध्यम से हम दुनिया के क्रिकेट बोर्ड्स की नेट वर्थ के बारें में बताते हैं।
एक रिपोर्ट में शीर्ष रैंकिंग वाले बीसीसीआई (BCCI) और दूसरे स्थान पर मौजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच की खाई को उजागर किया गया है, जिसमें भारतीय बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तुलना में 28 गुना अधिक कमाई करता है। बीसीसीआई की कुल संपत्ति 2.25 बिलियन अमेरिकी डॉलर (18,700 करोड़ रुपये) है। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कुल संपत्ति 660 करोड़ रुपये (79 मिलियन अमेरिकी डॉलर) है। रिपोर्ट के अनुसार, चार्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) है, जिसकी नेट वर्थ 59 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। बीसीसीआई शीर्ष 10 बोर्डों की कुल संपत्ति का लगभग 85% हिस्सा है।
ये भी पढ़ेंः SA से 5-3 से IND हारेगा सीरीज,इस खिलाड़ी ने कर दी भविष्यवाणी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड की लिस्ट में चौथे स्थान पर है। लेकिन यह भारत से बहुत पीछे है। पीसीबी के राजस्व का मुख्य जरिया पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को माना जाता है जिसकी शुरुआत साल 2016 में की गयी थी। पीसीबी की कुल संपत्ति $55 मिलियन है और यह एशिया का दूसरा सबसे अमीर बोर्ड है। वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) $51 मिलियन के साथ लिस्ट में पांचवें स्थान पर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के बोर्ड की कुल संपत्ति $47 मिलियन है।