Indian Army Agniveer: सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने अग्निवीर वायु की भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) शुरू हो गया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 जुलाई 2024 है। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप भारतीय सेना अग्निवीर के लिए तैयारी करें। इसके पैटर्न और पाठ्यक्रम (Syllabus) क्या है। साथ ही आवेदन करने की विस्तार से जानते हैं पूरी प्रक्रिया…
ये भी पढ़ेः UP की इन 4 यूनिवर्सिटी में भूलकर भी ना लें एडमिशन..UGC ने बताया फेक
Indian Army Agniveer: भारतीय सेना हर साल अग्निवीर (Agniveer) पदों के लिए नौकरी की घोषणा करती है। अग्निवीर स्कीम के तहत आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में शॉर्ट-टर्म के लिए युवाओं की भर्ती की जाती है। जिसका कार्यकाल 4 वर्षों का होता है। इसके बाद इनमें से 25 प्रतिशत अग्निवीरों को रेगुलर कैडर के लिए रखा जाता है। अग्निवीर वायु की भर्ती परीक्षा 18 अक्टूबर 2024 को होगी।
अग्निवीर योजना युवाओं के लिए है एक बेहतर विकल्प
Indian Army Agniveer: अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं में काफी समय से इसके 4 वर्ष होने के कारण निराशा और विरोध देखने को मिला है। पर इस योजना की प्रमुख विशेषताएं बताते हुए एक्सपर्ट बताते हैं 4 साल की अग्निवीर योजना में युवाओं को 4 साल की सैनिक सेवा के बाद बेहतरीन 25 प्रतिशत सैनिकों को आगे सेवा का मौका और मिलता हैं। बाकि सैनिकों के लिए सैनिक सेवा के बाद जीवन में आगे बढ़ने के कई रास्ते खुलते हैं।
Indian Army Agniveer: जिनमें अग्निवीर के सैनिकों को 4 वर्ष की सेवा के बाद उन्हें 15 लाख रूपए का अमाउंट दिया जाता है। जिससे वह किसी भी नए काम को शुरू कर सकते हैं और साथ ही उनके पास 10 प्रतिशत का रिजर्वेशन होता है। जिससे वह अन्य पब्लिक सेवाओं की नौकरियों में जा सकता है। अग्निपथ योजना से पहले जिस प्रकार से सैनिकों की भर्ती होती थी उसके बाद 3-4 वर्षों में कई युवा इस सेवा को छोड़ देते हैं। इसी को देखते हुए भारतीय सेना में इस योजना की आवश्यकता महसूस की गई।
अग्निवीर योजना की तैयारी कैसे करें?
Indian Army Agniveer: एक्सपर्ट बताते हैं की सामान्य रूप से अग्निवीर योजना (Agniveer Scheme) में भी युवाओं के लिए पहले की तरह ही सामान्य शारीरिक मापदंड और रिटर्न एग्जाम है। इसमें कोई विशेष बदलाव नहीं किया गया है। 100 अंको का शारीरिक मापदंड परिक्षा होती है। जिसमें 1600 मीटर की दौड़ एक निश्चित समय सीमा में तय करने पर 60 अंक प्राप्त होते हैं। और साथ ही 10 बीम लगाने पर 40 अंक मिलते हैं और रिटर्न एग्जाम का सिलेबस में भी किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ हैं।
Indian Army Agniveer: एक्सपर्ट के मुताबिक जब एक युवा अग्निवीर की सेवा को सम्पूर्ण कर लौटता है। तो वह भारतीय सेना से अनुशासन, ईमानदार, वफादीरी, कर्तव्य निष्ठा और समर्पण के साथ लौटता है और एक नए अध्याय के साथ अपने जीवन को शुरू कर सकते हैं इसलिए अग्निवीर योजना युवाओं के लिए देश सेवा का एक बेहतरीन मौका है।
सिलेबस को ध्यान से पढ़ें
Indian Army Agniveer: किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सिलेबस सबसे जरूरी होता है। भारतीय सेना अग्निवीर (Indian Army Agniveer) परीक्षा की तैयारी में सिलेबस को पूरी तरह से समझना एक महत्वपूर्ण कदम है। उम्मीदवार को सिलेबस में सभी महत्वपूर्ण विषयों को कवर करने के लिए एक रणनीति बनानी होगी। जिसके बाद एक टाइम टेबल के अनुसार विषयों को विभाजित करना होगा कि आप किस विषय को कितना समय दे पाएंगे। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल होना चाहते हैं उनके लिए जरूरी है कि वह सिलेबस को पूरी तरह से समझें ताकि अपनी तैयारी की शुरुआत अच्छे से कर सके।
परीक्षा का पैटर्न
Indian Army Agniveer: भारतीय सेना अग्निवीर की तैयारी के अगले चरण में परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम को समझना जरूरी है। इससे आपकी तैयारी मजबूत होगी। परीक्षा में 2 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। जिसमें मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दें, शिक्षा योग्यता के अनुसार प्रत्येक पद के लिए परीक्षा पैटर्न अलग है। उम्मीदवार उस वक्त परीक्षा का पूरा पैटर्न और सिलेबस चेक जरूर कर लें, जब अग्निवीर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाए। वहीं परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 25 प्रतिशत नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
ये भी पढ़ेः Career In Interior Design: आर्ट्स हो या साइंस..करें ये कोर्स और कमाएं लाखों
अच्छी किताबों का चयन करें
Indian Army Agniveer: अग्निवीर भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (CCE) लिए काफी सावधानी से भारतीय सेना अग्निवीर किताबों का चयन करना चाहिए। ऐसी किताबों का चयन बिल्कुल न करें, जिसमें फर्जी जानकारी दी गई हो। ये याद रखें कि एक अच्छी किताब से ही आपके कॉन्सेप्ट क्लियर होने में मदद मिलेगी।
मॉक टेस्ट, पिछले साल के पेपर करें सॉल्व
Indian Army Agniveer: अग्निवीर तैयारी रणनीति को पूरा करने के लिए मॉक टेस्ट, सैंपल पेपर और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों की प्रैक्टिस को शामिल करना अनिवार्य है, तभी आप परीक्षा की तैयारी काफी से कर सकेंगे। इन सबकी की प्रैक्टिस करने पर आपको पता चलेगा कि आपकी तैयारी कहां तक पहुंची है और आप किस विषय में कमजोर हैं। यह प्रैक्टिस न केवल प्रश्नों को सॉल्व करने की स्पीड बढ़ाएगी, बल्कि वास्तविक परीक्षा के पैटर्न को समझने में भी मदद करेगी।
आयु सीमा
- अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 2004 से लेकर 3 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 17.5 वर्ष और अधिकतम 21 वर्ष तक होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आयु में छूट रहेगी।
कितनी मिलेगी सैलरी?
Indian Army Agniveer: अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को पहले साल हर महीने 30,000 रुपए सैलरी मिलेगी। इसमें 9,000 रुपए कॉर्पस फंड (Corpus Fund) के तौर पर कटेगा। ऐसे में पहले साल इन हैंड सैलरी 21,000 रुपए मिलेगी। दूसरे साल 10 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 33,000 रुपए सैलरी हो जाएगी। इसमें 23100 रुपए इन हैंड मिलते हैं। इसी तरह हर साल 10 प्रतिशत सैलरी बढ़ेगी। तीसरे वर्ष 36500 रुपए सैलरी हो जाएगी। इसमें 25550 रुपए इन हैंड मिलते हैं। चौथे साल सैलरी बढ़कर 40000 रुपये हो जाती है। इसमें 28000 रुपए इन हैंड मिलते हैं।
इन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
Indian Army Agniveer: अग्निवीर वायु के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक दस्तावेज, पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, ई-मेल आईडी और आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी। आवेदन शुल्क 550 रुपए है। डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
- सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी।
- इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
- फिर फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा।
- अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।
अग्निवीर वायु के लिए कैसे करें अप्लाई?
- अग्निवीर वायु के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर लेटेस्ट वैकेंसी पर क्लिक करें।
- इसके बाद एयरफोर्स अग्निवीर वायु सेलेक्शन टेस्ट 2024 के लिंक पर जाएं।
- अगले पेज पर Register Here के लिंक पर जाएं।
- यहां पर मांगी गई डिटेल्स भरें और रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा, उसमें सभी विवरण दर्ज करने होंगे।
- मांगी गई सभी डिटेल्स भरने के बाद डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे।
- आवेदन जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण डाउनलोड करें।