कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Peris: विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2023 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने फाइनल में मेक्सिको को 234-233 से हराया और विश्व कप में पहली बार कंपाउंड प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने इस उपलब्धि पर देश और पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों को बधाई दी है।
सीएम मान ने कहा कि प्रदेश के लिए ये बेहद गर्व की बात है कि मानसा जिले मंढाली गांव की बिटिया प्रणीत कौर तीन सदस्यीय टीम का अहम हिस्सा थीं। वहीं पंजाब के लिए ये गर्व की बात है कि प्रणीत ने कोच सुरिंदर सिंह रंधावा से ट्रेनिंग ली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। पटियाला के सुरिंदर सिंह रंधावा भारतीय टीम के कोच भी हैं। सीएम भगवंत मान ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है।
भारत की पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम जिसमें ओजस प्रवीण देवताले, प्रथमेश जावकर और अभिषेक वर्मा शामिल थे, उन्होंने फाइनल मुक़ाबले में यूएसए को 236-232 से हराकर विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।और भारत के खाते में गोल्ड दिलाया।
फ़्रांस के पेरिस में 15 से 20 अगस्त तक जारी इस प्रतियोगिता में ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति गोपीचंद और स्वामी परनीत कौर की महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने स्वर्ण पदक जीता और यह भारत का इस विश्व कप में पहला स्वर्ण पदक है।
इससे पहले टोक्यो ओलंपियन अतानु दास, धीरज बोम्मदेवरा और तुषार प्रभाकर शेलके की भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने स्पेन को 6-2 से हराकर कांस्य पदक जीता था। जबकि भजन कौर, सिमरनजीत कौर और अंकिता भकत की भारतीय महिला रिकर्व टीम ने भी कांस्य पदक जीता था।
READ: Archery Worldcup 2023-Punjab Player-Sports News-Top News Sports– Latest News Top news-Khabrimedia