भारत पाक मैच में बना हॉटस्टार पर महारिकॉर्ड, 3.5 करोड़ ने देखा लाइव

दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
World Cup: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत पाकिस्तान मैच में डिज्नी हॉटस्टार पर वो सारे रिकॉर्ड टूट गए जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। डिज्नी हॉटस्टार पर कुल 3.5 करोड़ लोगों ने लाइव देखकर एक नया रिकॉर्ड बना डाला। विश्वकप के 12वें मैच भारत और पाकिस्तान के बीच नरेंद मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में सवा लाख दर्शकों के बीच महामुकाबला खेला गया और इस मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज करते हुए पाकिस्तान पर विश्वकप (World Cup) में 8वीं जीत दर्ज की लेकिन इस दौरान क्रिकेट के मैदान पर तो रिकॉर्ड बने ही लेकिन इससे अलग हॉटस्टार पर भी रिकॉर्ड बन गया।
ये भी पढ़ेंः पाक पर जीत के हीरो रहे ये खिलाड़ी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः स्विगी इंस्टामार्ट, जोमैटा पर चढ़ा भारत पाक मैच का खुमार
दरअसल डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर एक साथ 3.5 करोड़ लोग भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला देख रहे थे। यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले को 2.8 करोड़ लोगों ने देखा था। इस मैच से पहले डिज्नी हॉटस्टार पर आईपीएल का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच जो इसी साल खेला गया था उसको 3.2 करोड़ लोगों ने हॉटस्टार पर एक साथ देखा था।
मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने किया, लेकिन इसे देखने वाले लोगों की संख्या टेलीविजन दर्शकों की संख्या की गणना करने वाली संस्था ब्रॉडकॉस्ट ऑडियेंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) द्वारा एक हफ्ते बाद ही दी जाएगी। लेकिन उससे पहले केवल हॉटस्टार पर इतने लोगों द्वारा एक साथ लाइव देखना अपने आप मे बड़ी बात है।

Pic Social Media

बता दें कि स्टार स्पोर्टस (Star Sports) के पास विश्वकप के डिजिटल और टीवी राइट्स हैं। हॉटस्टार (HotStar) पर विश्वकप की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में हो रही है। जिसके चलते इंडिया-पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने नया रिकॉर्ड बनाया है। गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पाकिस्तान को बैटिंग का न्योता दिया और पाकिस्तान की पूरी टीम केवल 191 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत के तरफ से सिराज, बुमराह, कुलदीप, पंड्या और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। 192 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 31वें ओवर में ही आसानी से हासिल कर लिया और टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन तो वही श्रेयस अय्यर ने 53 रन की शानदार पारी खेली।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi