रविवार को गुरुग्राम में इंडिया न्यूज़ का कार्यक्रम ‘ रामराज ‘ का आयोजन किया गया जिसमें देश-प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता , विभिन्न धर्म से जुड़े जुड़े धर्म गुरु , शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कई हस्तियां शामिल हुए , इस कार्यक्रम में हरियाणा भाजपा के प्रभारी राज्यसभा सांसद एवं त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिपल्ब देब , भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ , भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति एवं संसदीय बोर्ड सदस्य सुधा यादव , आईटीवी ग्रुप के फाउंडर एंड प्रमोटर सांसद कार्तिक शर्मा , पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे |
आईटीबी ग्रुप द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में ‘रामराज’ के नाम से कौन क्लेव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जहां शनिवार को फरीदाबाद में यह कार्यक्रम था तो वहीं रविवार को गुरुग्राम में ‘रामराज’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इस दौरान आईटीवी ग्रुप द्वारा राम मंदिर पर बनाए गए विशेष गीत ” राम आए है ” की लॉन्चिंग त्रिपुरा के पूर्व सीएम एवं राज्यसभा सांसद बिपलब देब और आईटीवी ग्रुप के फाउंडर एवं प्रमोटर सांसद कार्तिकेय शर्मा ने की , आईटीवी ग्रुप द्वारा लांच किए गए इस गीत ‘राम आए हैं’ की सराहना करते हुए त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद बिपलब देब ने कहा कि इस जीत के बोल दिल को छू लेते हैं और एक उत्साह लाते हैं बिपल्ब देब ने कहा कि जब यह गीत मंच पर लांच कर चलाया गया तो इस जीत के बल और तस्वीरों ने लोगों में उत्साह भर दिया और तमाम लोग जय श्री राम के नारे लगाने लगे विप्लव देव ने कहा कि इस गीत में बेहतरीन बोल के साथ-साथ जो तस्वीर भी जोड़ी गई है वह भगवान श्री राम के प्रति आस्था को जोड़ती है |