नेशनल न्यूज़ चैनल इंडिया डेली लाइव(India Daily Live) से विकेट पतन का सिलसिला लगातार जारी है। सूत्रों के मुताबिक अब तक मैनेजमेंट ने 5 एंकर्स का इस्तीफ़ा ले लिया है। जिसके बाद चैनल के दूसरे एंकर्स के भविष्य पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, जिस शान-शौकत से चैनल शुरू हुआ था, जिस तरह दिल्ली से मुंबई तक चैनल के होर्डिंग्स लगे हुए थे। मेट्रो से लेकर बसों में इंडिया डेली लाइव का विज्ञापन लगा था, वो एकाएक गायब होना शुरू हो गया। चैनल से संपादक समेत कई अधिकारी पहले ही इस्तीफ़ा दे चुके हैं। और तो और सूत्रों से एक ख़बर ये भी है कि चैनल ने HR हेड तक का इस्तीफ़ा मांग लिया है। ऐसे में चैनल में काम कर रहे बाकी पत्रकार, नौकरी बचाएं या काम करें..वाली स्थिति से गुजर रहे हैं।