Ind vs Eng: 15 फरवरी से शुरू हो रही भारत और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है जहां श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट की वजह से बाहर हो गए हैं और उनका अब बाकी का तीनों टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है।
ये भी पढ़ेंः U19 WC-2024:पाक को 1 विकेट से हराकर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया, भारत से होगा महामुकाबला
5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत और इंग्लैंड की टीमें एक-एक मैच जीतकर अभी बराबरी पर है लेकिन दूसरे टेस्ट में जहां केएल राहुल और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट की वजह से बाहर रहे थे तो अब श्रेयस अय्यर का बाहर होना भारतीय टीम के लिए मुश्किल जरूर खड़ी कर सकती है।
पीठ में समस्या के कारण अगले तीन टेस्ट में अय्यर का खेलना मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) ने उनकी फिटनेस को लेकर एक पत्र बीसीसीआई को लिखा है। सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा भी नहीं हो पाई है। कई खिलाड़ियों के चोटिल होने और अनुपलब्ध होने के कारण ऐसा हो रहा है। चयनकर्ताओं की बैठक गुरुवार (आठ फरवरी) को होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
श्रेयस अय्यर के अलावा मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ी पहले ही चोटिल हैं। इनमें से राहुल की वापसी तीसरे टेस्ट से हो सकती है। वहीं, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पारिवारिक कारणों से बाहर हैं। उनकी वापसी पर भी संशय है। कहा जा रहा है कि कोहली बाकी मैचों से दूर रह सकते हैं।