Ind vs Eng: तीसरे टेस्ट में डेब्यू करेंगे सरफराज खान! ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में 15 फ़रवरी गुरुवार से सुबह 9:30 बजे से तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा जहां दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने के लिए मैदान पर उतरेगी।
ये भी पढ़ेंः Ind Vs Eng: तीसरे टेस्ट में गदर मचाएंगे बिहार के 2 लाल, आकाश के दिल की बात पढ़िए

Pic Social Media

लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा के सामने जो सबसे बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है वो है टीम का प्लेइंग 11 चुनना क्योंकि टीम में केएल राहुल, विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) तो पहले ही बाहर हो चुके हैं तो वहीं रविंद्र जडेजा के भी खेलने पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।

टीम के मुख्य खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद रोहित शर्मा राजकोट में पूरी युवा टीम के साथ उतरते हुए दिखेंगे जिसमे सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है। ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर भरत के जगह पर मौका मिल सकता है तो वहीं सरफराज खान को श्रेयस अय्यर की जगह मौका मिलता हुआ दिख रहा है।

वहीं अगर जड़ेजा को लेकर स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा कि वह अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को भी एक अभ्यास सत्र में भाग लिया। मेरे ख्याल से वह तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं। जडेजा के टीम में शामिल होने पर देखना होगा कि कुलदीप और अक्षर में से टीम में किसे मौका मिलता।

Pic Social Media

भारत के अलावा इंग्लैंड (England) की बात करे तो प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड ने एक बदलाव किए हैं। मार्क वुड को इलेवन में शामिल किया गया है तो वहीं स्पिनर शोएब बशीर को तीसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल/(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविंचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन,मार्क वुड, रेहान अहमद।