Ind vs Eng: पांचवां टेस्ट जीत इतिहास रचेगा भारत, टूट जाएगा 112 साल पुराना रिकॉर्ड

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (Series) का आखिरी टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया (Team India) जीत दर्ज कर सीरीज 4-1 से अपने नाम करने की कोशिश करेगी।
ये भी पढ़ेः IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद को मिला नया कप्तान, इस विश्व विजेता कप्तान को मिली जिम्मेदारी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
25 जनवरी से शुरू हुई 5 मैच की टेस्ट सीरीज (Test Series) में भारत ने पहला टेस्ट गवाकर हार से शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद लगातार तीनों मैच जीतकर सीरीज में अजय बढ़त बनाई। अब अगर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत अंतिम मैच जीतने में कामयाब रहता है तो वो 112 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा जो इससे पहले केवल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने ही किया है।

दरअसल, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट हारने के बाद अब तक दो ही टीमों ने जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी के चार मैच जीते हैं। दो टीमों ने ऐसा तीन बार किया है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने ऐसा दो बार और इंग्लैंड ने एक बार किया है। पिछली बार ऐसा 112 साल पहले इंग्लैंड ने किया था। उन्होंने 1912 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लिश टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी के चार मुकाबले जीते थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा-1897/98 में और 1901/02 में किया था।

Pic Social Media

अब भारत (India) के पास इन दोनों टीमों की बराबरी करने का मौका है। टीम इंडिया के पास पिछले 112 वर्षों में ऐसी पहली टीम बनने का मौका है जिसने पहला टेस्ट गंवाने के बाद सीरीज के बाकी बचे चार टेस्ट जीते।

Pic Social Media

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेला गया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट 28 रन से जीता था। इसके बाद भारत ने विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच 106 रन से, राजकोट में खेला गया तीसरा टेस्ट 434 रन से और फिर रांची में हुआ चौथा टेस्ट पांच विकेट से जीता था। भारत ने घरेलू जमीन पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज अपने नाम की है और यह सिलसिला 22 फरवरी 2013 से शुरू हुआ था और अब तक चला आ रहा है।