IND vs ENG: विराट की वापसी पर संशय बरकरार, कोच द्रविड़ ने कर दिया बड़ा खुलासा

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा लेकिन उससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी को लेकर अभी भी संशय बरकरार है की वो पहले 2 टेस्ट मैच से बाहर रहने के बाद तीसरे टेस्ट में वापसी करते है या नहीं।
ये भी पढ़ेंः इंग्लैंड टीम में शामिल हुआ ये धांसू गेंदबाज, विश्व रिकॉर्ड से चंद कदम है दूर

Pic Social media

दूसरे टेस्ट में भारत की जीत के बाद कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से जब विराट कोहली की वापसी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने ने इसके जवाब में कहा कि मुझे लगता है कि यह सवाल चयनकर्ताओं से पूछना सबसे अच्छा रहेगा। वह इस सवाल के जवाब लिए सबसे सही लोग हैं। मुझे यकीन है कि अंतिम तीन टेस्ट के लिए कुछ दिनों में चयन हो जाएगा। हम कोहली से बात करेंगे और जानेंगे कि आगे क्या होने वाला है। राहुल द्रविड़ ने विराट की वापसी पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया है। ऐसे में इस दिग्गज बल्लेबाज की वापसी पर संशय बरकरार है।

15 फरवरी से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे मैच से पहले भारत को 10 दिनों का आराम मिलेगा। ऐसे में अंतिम तीन मैचों के लिए टीम की घोषणा करने से पहले बीसीसीआई चयनकर्ता कोहली से बातचीत कर सकते हैं। इसी बीच बीते शनिवार को अपने यूट्यूब चैनल पर एक चर्चा के दौरान, डिविलियर्स ने खुलासा किया कि विराट कोहली इस समय अनुष्का के साथ हैं क्योंकि दोनों अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने अपने परिवार को प्राथमिकता देने के लिए अपने पूर्व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के साथी की भी सराहना की। आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की पहले से एक बेटी है जिसका नाम वामिका है।

Pic Social media

गौरतलब है कि 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से मात दी थी तो वहीं भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए 106 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।