IND vs AFG: पहले मैच से बाहर हुए विराट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

IND vs AFG: 1 जून में होने वाले टी20 विश्वकप से पहले 11 जनवरी को भारतीय टीम (Indian Team) अपना आखिरी टी20 सीरीज का पहला मुकाबला अफगानिस्तान (Afganistan) के खिलाफ मोहाली में खेलने उतरेगी। लेकिन मैच से पहले टीम इंडिया को करारा झटका लगा है जब टीम के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) निजी कारणों से पहले मैच में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

ये भी पढ़ेः अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित रचेंगे इतिहास! पीछे छूट जाएंगे धोनी-विराट

Pic Social Media

टीम इंडिया कल से 3 टी20 मैच (T20 Matches) की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी जिसके लिए लगभग 14 महीने बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है लेकिन मोहाली में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने ये खुलासा किया है कि विराट कोहली पहला टी20 मैच मिस करेंगे। बता दें कि विराट कोहली अपनी निजी कारणों की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच नहीं खेलेंगे।

कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बताया कि कोहली (Kohli) दूसरे और तीसरे टी20 इंटरनेशनल के लिए टीम में शामिल होंगे जो 14 और 17 जनवरी को इंदौर और बेंगलुरु में होंगे। विराट कोहली अब तक टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं। 11 जनवरी को उनकी बेटी वामिका का जन्मदिन होता है, कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी वजह से वह पहले टी20 के लिए अनुपलब्ध हैं।

Pic Social Media

गौरतलब है कि 3 मैचों की सीरीज के लिए कप्तान रोहित (Rohit) और विराट की वापसी हुई है तो वहीं हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और ईशान किशन को आराम दिया गया है।

पहले वनडे के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (Captain), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।