IND vs AFG: भारत दौरे पर आई अफगानिस्तान (Afganistan) की टीम का आज 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है जहां अफगानिस्तान की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 158 रन बनाए लेकिन इस मैच में रहमत शाह ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः T20 विश्वकप में रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान, हार्दिक के साथ होगा खेला!
दरअसल 106 वनडे मैच खेलने वाले रहमत शाह को आज अफगानिस्तान (Afganistan) की टी20 टीम में डेब्यू करने का मौका मिला जहां वो केवल 3 रन ही बना सके लेकिन उससे पहले मैदान में उतरते ही उन्होंने ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
रहमत शाह ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू 30 साल 189 दिनों में किया है। रहमत शाह अफगानिस्तान के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं। जिन्होंने 30 या उससे ज्यादा के उम्र में अपना टी20 इंटनेशनल डेब्यू किया है। उनसे पहले इतनी अधिक उम्र में किसी भी खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के लिए टी20 डेब्यू नहीं किया था।
अभी तक रहमत शाह ने अफगानिस्तान के लिए 106 वनडे मैच खेले हैं। फिलहाल रमहत शाह की उम्र 30 साल है। रहमत शाह तीसरे नंबर बल्लेबाजी करते हैं। हालांकि करियर का पहला टी20 मैच रहमत शाह के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा। अपने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में रहमत शाह महज 3 रन बनाकर आउट हुए।
रहमत के करियर पर नजर डाले तो वह अफगानिस्तान के लिए 7 टेस्ट और 106 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 424 रन और वनडे में 3590 रन बनाए हैं। वनडे में वह अफगानिस्तान के लिए 5 शतक और टेस्ट में 1 शतक लगा चुके हैं। रहमत शाह ने साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ ही किया था। अब भारतीय टीम के खिलाफ ही उन्होंने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू भी किया है।
इस साल टी20 विश्व कप 2024 भी खेला जाना है। इस टी20 विश्व कप 2024 के लिए ये टी20 सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम मानी जा रही है। इस सीरीज में दोनों टीमों को विश्व कप 2024 के लिए अपनी-अपनी तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा।इसलिए भारतीय टीम ने अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को इस सीरीज में रखा है।