नंबर-1 की लड़ाई में कौन किसपर कितना भारी,भारत या साउथ अफ्रीका

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप के 37वें मैच में जब कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) पर मेजबान भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम आमने-सामने होगी तो यहां लड़ाई होगी विश्वकप में नंबर-1 स्थान पर रहने की क्योंकि दोनों ही टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपना स्थान बना चुकी हैं और फिलहाल भारत 7 मैच में 7 जीत के साथ पहले स्थान पर तो 7 मैच में 6 जीत के साथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है।
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 21 रनों से दी मात, सेमीफाइनल की खुली राह

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः विश्वकप से बाहर होने के बाद पांड्या का छलका दर्द
मेजबान भारतीय टीम अगर साउथ अफ्रीका को इस मैच में हराने में कामयाब हो जाता है तो वो पॉइंट टेबल में टॉप पर बना रहेगा और उसका मुकाबला 15 नंबर को मुंबई के वानखड़े पर होगा वहीं अगर आज साउथ अफ्रीका भारत को हराने में कामयाब हो जाता है तो फिर आखिरी मैच तक दोनों के बीच नंबर-1 लड़ाई बची रहेगी कि कौन सी टीम टूर्नामेंट में पहले और दूसरे स्थान पर रहेगा। भारत का जहां आखिरी मुकाबला 12 नंवबर को नीदरलैंड्स से है तो वहीं साउथ अफ्रीका का अंतिम मुकाबला 10 नंबबर को अफगानिस्तान से है।
बात अगर विश्वकप में दोनों टीमों के बीच अभी तक खेले गए मुकाबले की करे तो दोनों के बीच अभी तक 5 मैच खेले गए हैं जिसमे साउथ अफ्रीका की टीम ने 3 मैच जीते हैं तो वहीं भारतीय टीम ने 2 मैच में जीत दर्ज की है। भारत और साउथ अफ्रीका की टीम साल 1992 वर्ल्ड कप में पहली बार मुकाबले के लिए उतरी थीं, तब भारत को हार मिली थी। तब से 2011 तक दोनों वर्ल्ड कप में 3 बार भिड़ीं, तीनों मैच साउथ अफ्रीका ने जीते। वहीं फिर 2015 और 2019 में दोनों 2 मैचों में भिड़ीं और हर बार टीम इंडिया को जीत मिली।
वहीं बात अगर पूरे वनडे मैच की करे तो दोनों ही टीम 90 बार आमने-सामने हुई है जहां साउथ अफ्रीका की टीम भारी रही है और 50 मैच में जीत दर्ज की है जबकि भारत को 37 मैच में जीत दर्ज हुई है, 3 मैच बेनतीजा रहा है।
भारतीय टीम ने यहां कुल 22 मैच खेले हैं। इनमें उसे 13 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा है। दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड भी यहां ठीक-ठाक रहा है। प्रोटियाज टीम ने इस मैदान पर 4 मैच खेले हैं, जिनमें उसे 2 जीत और 2 हार मिली है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और जेराल्ड कूटजी।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi