Punjab News: सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चंडीगढ़ में पंजाब कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सौंद और सांसद संजीव अरोड़ा ने बैठक के बाद फैसलों की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
ये भी पढ़ेः ‘Aap’ सरकार की परिवर्तनकारी प्रतिबद्धताओं ने पंजाब के कराधान राजस्व को बढ़ाया: हरपाल सिंह चीमा
मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री तरूणप्रीत सौंद ने बताया कि पंजाब सरकार ने राज्य के उद्योगपतियों के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए 2 OTS (One Time Settlement) योजनाओं को मंजूरी दी है।
इनमें से पहली योजना है Land Enhancement योजना, जिसके तहत शेष राशि पर केवल 8 प्रतिशत ब्याज लिया जाएगा। इसके अलावा, कंपाउंडिंग ब्याज और जुर्माना भी माफ कर दिया गया है। यह OTS योजना 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी।
ये भी पढ़ेः Punjab: 93000 से अधिक सरकारी स्कूलों की छात्राओं की योग्यता-रुचि पता लगाने के लिए साइकोमेट्रिक टैस्ट
मंत्री तरूणप्रीत सौंद ने यह भी कहा कि पंजाब सरकार की मुख्य पहल राज्य के उद्योगों को भारत में नंबर एक स्थान पर लाने की है, और इसके लिए लगातार विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं।

