FasTag: अगर आप भी पेटीएम से ही अपने फास्टैग का रिचार्ज करते हैं या आपको फास्टैग पेटीएम (Paytm) से कनेक्ट है तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि अगर आपका फास्टैग पेटीएम (Paytm) से कनेक्ट है तो आप अपना फास्टैग रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। ऐसे में अगर आपके फास्टैग से रीचार्ज खत्म होता है तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, आरबीआई (RBI) ने पेटीएम से पेमेंट पर रोक लगा दी है। इसके कारण आप फास्टैग को रिचार्ज नहीं कर पाएंगे। इस परेशानी से बचने के लिए आपको अपने फास्टैग को पेटीएम से Deactivate करना होगा।
ये भी पढ़ेंः रविंद जड़ेजा के घर में मचा क्लेश,पिता ने लगाए बेटे-बहू पर गंभीर आरोप
जानिए क्या है फास्टैग
FasTag एक आवश्यक टोल टैक्स दस्तावेज़ है, जिसे हर एक चार पहिया वाहन की विंडशील्ड पर चिपकाया जाना चाहिए। बता दें कि यह भारत की एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली है, जो NHAI की तरफ से जारी की गई है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान तकनीक (National Payments) का उपयोग करता है। इसे आरएफआईडी के नाम भी जाना जाता है। इसमें प्रीपेड वॉलेट का प्रयोग करके टोल बूथ पर पेमेंट होता है।
फास्टैग यूजर्स के लिए अहम जानकारी
आपको बता दें कि आरबीआई ने पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ताओं को मौजूदा रिचार्ज का उपयोग करने की अनुमति तो दी है। जिसका मतलब होता है कि अगर आपके पास पेटीएम फास्टैग में पैसा है तो आप इसे यूज कर सकेंगे। हालांकि, इससे नया पैसा नहीं जुड़ पाएगा.
जानिए कैसे पेटीएम फास्टैग को Deactivate करें
इसके लिए सबसे पहले मोबाइल में पेटीएम ऐप डाउनलोड करना होगा और लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
फिर सर्च बार में FASTag सर्च करना होगा। इसके बाद सर्विस सेक्शन के तहत मैनेज FASTag पर टैप कर दें।
इसके बाद आपका फास्टैग स्क्रीन पर आ जाएगा, जो पेटीएम नंबर से लिंक होगा। इसके बाद हेल्प एंड सपोर्ट पेज पर क्लिक कर दें।
फिर आपको फास्टैग प्रोफाइल विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद मुझे आई वांट टू क्लोज़ माई फास्टैग विकल्प पर टैप करना होगा।
इसके बाद सिक्योरिटी मनी और जो भी FASTag में बैलेंस होगा वो आपको वापस कर दिया जाएगा और Paytm FASTag बंद हो जाएगा।
दूसरे फास्टैग के लिए आप किसी भी दूसरे बैंक से अप्लाई कर सकते हैं।