बच्चे को बनाना चाहते आर्मी ऑफिसर तो इस स्कूल में करायें एडमिशन

TOP स्टोरी Trending एजुकेशन
Spread the love

Army school Admission: पूरे भारत देश में कई तरह के सैन्य विद्यालय हैं। हजारों की तादात में पेरेंट्स बच्चे के एडमिशन को सैनिक विद्यालयों में कराना चाहते हैं। आर्मी पब्लिक स्कूल और राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री स्कूल जैसे ही बात करने वाले हैं आज हम राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज,देहरादून के बारे में।

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज,देहरादून कॉलेज देश के टॉप मोस्ट सैनिक पब्लिक स्कूल हैं। राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज ( RIMC) भारतीय सेना के आर्मी ट्रेनिंग कमांड के अंतर्गत संचालित होता है। ये आर्मी सेना का इंटर सर्विस ए कैटेगरी प्रतिष्ठान है। इस विद्यालय का उद्घाटन 13 मार्च 1922 को प्रिंस एडवर्ड V।।। ने किया था। उस समय ये देहरादून छावनी के गढ़ी गांव के समीप इंपीरियल कैडेट कोर के परिसर में आता था।

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज नेशनल डिफेंस अकादमी ( NDA) के लिए एक फीडर संस्थान के तौर पर वर्क करता है। इसमें से पढ़ने वाले तकरीबन 80 फीसदी का सिलेक्शन एनडीए में होता है। जो कि अपने ट्रेनिंग कोर्स को पूरा कर सीधे सेना में ऑफिसर बनते हैं। इसलिए ये भी कहा जाता है कि राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में दाखिला का मतलब समझ लीजिए की Indian Army में ऑफिसर बनना तो पक्का है। ये कॉलेज पूर्ण आवासीय है। इसलिए कॉलेज भी उन्हीं स्टूडेंट्स को यहां पढ़ने की सलाह देता है जिन्हें आगे चलकर आर्मी में जाना हो। ज्यादा इंफो के लिए राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज की वेबसाइट https://rimc.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।

ये है फीस

pic: social media

कैसे होती है प्रवेश परीक्षा

इस कॉलेज में एडमिशन केवल 8 वीं क्लास में होते हैं। आठवीं क्लास में एडमिशन लेने के लिए साल में दो बार अखिल भारतीय प्रवेश पारीक्षा होती है। जिसमें इंग्लिश (125 नंबर), मैथ ( 200 नंबर) और सामान्य ज्ञान ( 75 नंबर) के प्रश्न पूछे जाते हैं। इस एक्जाम में पास होने वाले सभी स्टूडेंट्स वायवा वाइस टेस्ट के लिए भी बुलाए जाते हैं। जो कि 50 नंबर का होता है। जो कैंडिडेट दोनों टेस्ट में पास हो जाता है वो सैन्य अस्पताल में मेडिकल टेस्ट करवाता है। मेडिकल टेस्ट में पास हो जाने के बाद एडमिशन होता है।