नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Belly Fat: ज्यादा देर तक जब आप एक ही जगह पर बैठे रहते हैं तो धीरे-धीरे आपका पेट निकलना शुरू हो जाता है. क्योकि आजकल कि लाइफस्टाइल इतनी ज्यादा हेक्टिक हो गई है कि लोगों के पास अपने लिए समय निकाल पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल का काम हो जाता है. ऐसे में पेट के बढ़े हुए फैट को कंट्रोल करना चाहते हैं तो बेली फैट ( Belly Fat) को कम करने कि एक्सरसाइज कर सकते हैं. ये एक्सरसाइज बहुत ही ज्यादा सिंपल हैं, साथ ही इन्हें रोजाना करने से आपके हाथ, पैरों में होने वाला दर्द भी दूर हो जाएगा. ऐसे में जानिए ये एक्सरसाइज कौन-कौन सी हैं:
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
पश्चिमोत्तासन
बेली फैट को कम करने के लिए और बॉडी के शेप को मेंटेन करने के लिए ये एक बेस्ट एक्सरसाइज है. इसे करने के लिए आपको जमीन पर पैरों को सामने की ओर करके बैठना होगा. फिर पीठ को झुका लें और हांथों से पैरों के पंजों को छू लें. अब अपने सिर को नीचे की और झुकाकर रखें, कुछ देर इस आसन को होल्ड करने के बाद पहले वाली पोजीशन में वापस आ जाएं
Pic: Social Media
वज्रासन
वज्रासन रोजाना करने से न केवल बेली फैट बल्कि पैरों में एकत्रित फैट भी कम हो जाता है. वज्रासन को करने के लिए आपको सबसे पहले मैट बिछाकर घुटनों को मोड़कर बैठना होगा. फिर अपने कूल्हे को पैरों की एड़ी पर रखना होगा और हांथों को घुटने के सामने की ओर रखकर बैठना होगा. ध्यान में रहे कि आपकी पीठ बिल्कुल सीधी होनी चाहिए, फिर कुछ देर तक लम्बी सांस को लेते हुए इस पोजीशन को होल्ड करें.
यह भी पढ़ें: सावधान! कहीं सनस्क्रीन ना बन जाए आपकी जान का दुश्मन!
Pic: Social Media
चेयर पर कर सकते हैं साइड बेड्स
इसके लिए आपको कुर्सी के ऊपर स्ट्रैट बैठना होगा और अपनी पीठ को कुर्सी के पीछे वाले हिस्से से सटा लेना होगा, फिर अपने दोनों पैरों को एक साथ जोड़ें. आप अपने सीधे हाथ को सिर के ऊपर ले जाएं और बॉडी को बाईं और मोड़ लें. अब बाएं हाथ को सिर के ऊपर ले जाकर दाईं ओर मोड़ें. इस एक्सरसाइज को आप 15-15 बार जरूर ट्राय करें.
Pic: Social Media
तितली पोज
तितली पोज योगासन को करने के लिए आप पैरों को लम्बा करके बैठें. फिर दोनों पैरों को मोड़ें और तलवों को एक साथ चिपका लें. अब अपने दोनों हांथों से पैरों के पंजे पकड़कर बैठें और घुटनों को ऊपर नीचे उठायें.
Pic: Social Media