Government Jobs: UKPSC यानि की उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में जॉब की खोज करने वाले कैंडिडेट के लिए एक अच्छा मौका है। इस भर्ती के अंतर्गत इन्वेस्टिगेटर कम कंप्यूटर और असिस्टेंट संख्या के अधिकारी के पदों पर बहाली की जानी है। वहीं, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू भी हो चुकी है। ऐसे में यदि आप भी नौकरी की खोज में हैं और नौकरी पाना चाहते हैं, तो 28 फरवरी या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in के माध्यम से Online Apply भी कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 223 पदों पर बहाली की जानी है। UKPSC वेकेंसी 2024 के लिए सभी कैंडिडेट 7 से लेकर 16 2824 तक अपने आवेदन फॉर्म्स में चेंजेस भी कर सकते हैं। यदि आप इन पदों के लिए आवेदन करने कि सोच रहे हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों पर जरूर गौर फरमाएं।
UKPSC में भरे जाने वाले पद
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 223 रिक्तियों पर बहाली की जानी है। ऐसे में जो भी इन पदों पर अप्लाई करने के बारे में सोच रहे हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट में जरूर विजिट करें।
UPKPSC में फॉर्म फिल करने के लिए क्या रहेगी आयु सीमा
कैंडिडेट जो भी UPKPSC भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने के बारे में सोच रहे हैं, उनका एज ग्रुप 21 साल से लेकर 42 साल के बीच का होना चाहिए।
UPKPSC में अप्लाई करने के लिए कितना देना होगा शुल्क
कैंडिडेट जो भी सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी से बिलॉन्ग करते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 172.30 रुपए का पेमेंट करना होगा। साथ ही एससी, एसटी वर्ग के कैंडिडेट को 82.30 और PwB कैटेगरी के कैंडिडेट को शुल्क के तौर पर 22.30 रुपए देना होगा।