नया साल ( New Year) बस जल्दी से आने ही वाला है और दिसंबर खत्म होने में कुछ शेष दिन बचें हैं। New Year के इस शुभ मौके में लोग कई तरह के संकल्प लेते हैं। जैसे कि कोई किसी बुरी आदत छोड़ने का संकल्प लेता है तो कोई पैसे वाला बनने का। ऐसे में यदि आप भी धनवान बनना चाहते हैं तो आपके लिए पेश है ये कमाल के गोल्डन रूल्स।
जिनके बारे में आपको डिटेल में जरूर पढ़ना चाहिए
100 माइनस एज
एज के आधार पर इक्विटी में कितना एसेट एलोकेशन होना चाहिए ये जानने के लिए इस नियम का इस्तेमाल होता है। सीधा मतलब ये हुआ कि आपकी जितनी उम्र है, उसे 100 से कम करने पर जो नंबर बचती है उतना निवेश इक्विटी में होना चाहिए। एग्जाम्पल के तौर पर जैसे आपकी उम्र अगर 35 वर्ष है, तो 100-35 = 65 यानी कि 65 प्रतिसत निवेश इक्विटी में तो होना ही चाहिए। बाकी निवेश सोने में कर सकते हैं।
रूल ऑफ 72
आपका पैसा कितने दिनों में डबल ट्रिपल हो जाएगा ये जानने के लिए रोल ऑफ 72 का यूज किया जाता है। इसमें 72 को सालाना मिल रहे रिटर्न से डिवाइड करना होता है। समझ लीजिए कि अगर आपको 12 प्रतिसत रिटर्न मिल रहा होता है तो 72 ÷ 12 = 6 यानी कि 6वर्षों में पैसा डबल हो जाएगा।
फर्स्ट वीक रूल
इन्वेस्टमेंट में अनुशासन लाने के लिए अपनी इनकम का 20 प्रतिसत महीने के पहले हफ्ते में ही इन्वेस्ट करें। अक्सर ये होता है कि किसी जरूरत के आ जाने पर पैसा खत्म हो जाता है और इन्वेस्टमेंट टल जाता है। इससे बचने के लिए पहले हफ्ते में ही जल्द से जल्द निवेश कर दें।
40 प्रतिसत ईएमआई
किसी भी कीमत में आपकी कुल ईएमआई राशि कुल इनकम का 40 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जितना कम कर्ज रहेगा उतना ही आपके लिए अच्छा होगा।
यह भी पढ़ें: होनें जा रहे हैं रिटायर, खाते में नहीं है पैसा,तो करें ये काम आराम से कटेगा बुढ़ापा
50- 30- 20 रूल्स
इसका इस्तेमाल बजट की प्लानिंग के लिए किया जाता है। इसके मुताबिक आपकी जितनी इनकम है उसका 50 प्रतिशत जरूरी चीजों पर खर्च करें। वहीं, 30 प्रतिशत खर्च आपके शौक को पूरे करने में करें और इनकम का 20 प्रतिसत हर महीने निवेश करें।