बनना चाहते हैं प्राइमरी टीचर तो भर्ती के लिए ये है योग्यता मानदंड

Trending एजुकेशन
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

अगर आप भी बच्चों से प्यार करते हैं और लगाव रखते हैं तो प्राइमरी टीचर की जॉब आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। प्राइमरी टीचर को बनकर आप बच्चों के बीच में रह सकते हैं। ऐसे में आज हम यहां प्राइमरी टीचर बनने की योग्यता एवम मापदंड की जानकारी देंगे, जिनके माध्यम से आप इस क्षेत्र में अपना कदम आगे बढ़ा सकते हैं।

प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता

प्राइमरी शिक्षक क्लास 1 से लेकर 5 वी तक के बच्चों को पढ़ाते हैं। प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की एक ओर से योग्यता में संशोधन किया गया था। अब नए नए नियम के अनुसार प्राइमरी टीचर बनने के लिए उम्मीदवारों को स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। स्नातक के साथ उम्मीदवार ने बीटीसी/ डीएलएड उत्तीर्ण किया होना चाहिए।

इसको पास करने के साथ ही उम्मीदवारों ने TET या CTET भी उत्तीर्ण किया हो तभी वे प्राइमरी टीचर के लिए निकलने वाली भर्ती में भाग ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Extra Curricular Activities के फायदे जान लीजिए..करियर में मिलेगी मदद

कितना मिलेगा वेतन

TET या CTET उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवार राज्यों या केंद्र सरकार की तरफ से निकाली जाने वाली भर्तियों में अप्लाई करके भाग ले सकते हैं। इसके बाद एग्जाम क्लियर करना होगा, जिसमें लिखित और इंटरव्यू देना होगा। अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह प्राप्त करने वाले कैंडिडेट्स को रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा। वेतन की बात करें तो 9300 रुपए से लेकर 35400 प्रति माह तक वेतन प्रदान किया जाएगा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi