Delhi University BBA Course

बंपर सैलरी पैकेज चाहिए तो DU से करें यह कोर्स, बस इतना होगा खर्चा

Trending एजुकेशन
Spread the love

Delhi University Best Course College: दिल्ली यूनिवर्सिटी भारत की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Top Central Universities) में से एक मानी जाती हैं। जहां भारत के सभी राज्यों के साथ-साथ विदेशों से भी स्टूडेंट्स हर साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आते हैं। अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) से यह कोर्स करके बंपर सैलरी पैकेज (Bumper Salary Package) पाना चाहते हैं, तो पहले टॉप कॉलेज (Top Colleges) के बारे में जान लें। क्योंकि आजकल इस प्रोफेशन की डिमांड भी बढ़ गई है।
ये भी पढ़ेः Career In Hotel Management: 12वीं के बाद करें ये कोर्स..नौकरी मिलने की गारंटी!

Pic Social Media

Delhi University Best Course College: दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना कई बच्चों का सपना होता है। हर कॉलेज की अलग फैकल्टी और कोर्स होते हैं। बीबीए (BBA) जैसे कोर्स भी डीयू में कराए जाते हैं। अगर आप भी इस कोर्स को दिल्ली विश्वविद्यालय से करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले टॉप कॉलेज (Top Colleges) के बारे में जान लें।

शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज (Shaheed Sukhdev College of Business Studies)

Delhi University Best Course College: शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज दिल्ली यूनिवर्सिटी के सबसे प्रतिष्ठित में से एक है। बीबीए की बढ़िया फैकल्टी, आधुनिक सुविधाओं और मजबूत प्लेसमेंट रिकॉर्ड इस कॉलेज को खास बनाता है।
एडमिशन प्रक्रिया: Cuet के आधार पर
फीस: लगभग ₹25,000 – ₹30,000 हर साल

दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज (Deendayal Upadhyay College)

Delhi University Best Course College: दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज भी बीबीए के लिए एक अच्छा विकल्प है। यह कॉलेज शिक्षण के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास पर भी ध्यान देता है।
एडमिशन प्रक्रिया: Cuet के आधार पर
फीस: लगभग ₹20,000 – ₹25,000 हर साल

Pic Social Media

गार्गी कॉलेज (Gargi College)

Delhi University Best Course College: गार्गी कॉलेज महिला छात्रों के लिए एक टॉप संस्थान है और यहां बीबीए कोर्स के लिए अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर और फैकल्टी उपलब्ध है।
एडमिशन प्रक्रिया: Cuet के आधार पर
फीस: लगभग ₹15,000 – ₹20,000 हर साल

महाराजा अग्रसेन कॉलेज (Maharaja Agrasen College)

Delhi University Best Course College: महाराजा अग्रसेन कॉलेज भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आता है और बीबीए प्रोग्राम के लिए प्रतिष्ठित है।
दाखिला प्रक्रिया: Cuet के आधार पर
फीस: लगभग ₹18,000 – ₹22,000 हर साल

Pic Social Media

सेंट स्टीफन कॉलेज (St. Stephen’s College)

Delhi University Best Course College: सेंट स्टीफन कॉलेज अपने उच्च शैक्षणिक मानकों और प्रतिष्ठा के लिए जाना जाता है। यहां का बीबीए प्रोग्राम भी उत्कृष्ट है।
दाखिला प्रक्रिया: Cuet और इंटरव्यू के आधार पर
फीस: लगभग ₹40,000 – ₹45,000 हर साल

ये भी पढ़ेः कैसे बनते हैं एयर होस्टेस? Kaise Bante Hain Air Hostess?

हंसराज कॉलेज (Hansraj College)

Delhi University Best Course College: हंसराज कॉलेज का बीबीए प्रोग्राम छात्रों के लिए बेहतरीन करियर के अवसर प्रदान करता है। यह कॉलेज भी अपने मजबूत शैक्षणिक मानकों के लिए जाना जाता है।
दाखिला प्रक्रिया: Cuet के आधार पर
फीस: लगभग ₹20,000 – ₹25,000 हर साल

Pic Social Media

किरोड़ीमल कॉलेज (Kirodimal College)

Delhi University Best Course College: किरोड़ीमल कॉलेज भी बीबीए के छात्रों के लिए एक प्रतिष्ठित संस्थान है। यहां का कोर्स उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार किया गया है।
दाखिला प्रक्रिया: Cuet के आधार पर
फीस: लगभग ₹18,000 – ₹22,000 हर साल

जानिए कैसे मिलेगा एडमिशन?

Delhi University Best Course College: दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीबीए में एडमिशन (Admission in BBA) लेने के लिए छात्रों को पहले Cuet देना होता है। इस प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और चयनित छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया (Counselling Process) के माध्यम से एडमिशन मिलता है।