Health Tips: कर रहे हैं सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल तो हो जाइए सतर्क, वरना हो सकती है ये गंभीर बीमारी- रिसर्च

हेल्थ & ब्यूटी
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, खबरी मीडिया

Health Tips: यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा करते हैं, तो आपको सतर्कता बरतने कि आवश्य्कता है. क्योकि हाल ही में हुई रिसर्च के दौरान पता चला है कि जो व्यक्ति इन्फ्लेशन से पीड़ित होते हैं, वे धीरे-धीरे अपने फैमिली से दूर हो जाते हैं. अपना ज्यादातर समय वे सोशल मीडिया पर बिताते हैं.

क्या है ज्यादा सोशल मीडिया इस्तेमाल का नुकसान
अक्सर आपने महसूस किया होगा कि जब कोई व्यक्ति बीमारी से पीड़ित होता है, तो वे अपना ज्यादातर समय घर पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर व्यततीत करता है. वहीं हाल ही में जो रिसर्च निकलकर सामने आई है वो बताती है कि, जो लोग अधिक सोशल मिडिया का यूज़ करते हैं वे इन्फ्लेमेशन की समस्या से पीड़ित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना के बाद Mental Health पर चौंकाने वाली रिपोर्ट

रिसर्च का क्या कहना है
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, और जब वो किसी समस्या में होता है तो ऐसे लोगों को खोजता है जो उनकी सहायता कर सके. इसलिए इन्फ्लेशन या किसी बीमारी से व्यक्ति को सोशल मिडिया इस्तेमाल करने की एकदम से तलब उठने लगती है. न्यूयॉर्क की यूनिवर्सिटी ऑफ बफेलो में कम्युनिकेशन प्रोफेसर ने स्टडी में पाया कि जब बॉडी में सूजन और बीमारियां बढ़ने लग जाती हैं, तब व्यक्ति खुद को असहाय महसूस करता है. ऐसे में लोग स्मार्टफोन को देखने में अपना ज्यादा समय व्यतीत करते हैं, ताकि ऑनलाइन दोस्तों से जुड़े रह सकें.

READ: Hindi News-Lifestyle-Health &FitnessGood Health-health news in hindi- health update-हेल्थ से जुड़ी जानकारी- today news health-health care- khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-