नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
कुछ लोग मीठा खाना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं, उन्हें खाने के बाद तीनों टाइम कुछ न कुछ मीठा जरूर चाहिए होता है। ऐसे में यदि आपको भी मीठा खाना पसंद है तो दिल्ली की दुकानें आपका इंतजार कर रही हैं। यहां कि मिठाइयां बहुत ही ज्यादा मशहूर हैं। क्वालिटी और क्वांटिटी के हिसाब से ये मिठानियां जानी जाती हैं।
Pic: Social Media
ओल्ड फेमस जलेबी वाला
ये दुकान 1184 में खोली गई थी, और यहां की जलेबी बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होती है। यहां की जलेबी बहुत ही ज्यादा कुरकुरी और करारी होती हैं कि दूर दूर के लोग इसे खाने आते हैं।
बंसल स्वीट्स
बंसल स्वीट्स न केवल दिल्ली में बल्कि अमृतसर में भी अपनी शानदार मिठाई के लिए फेमस है। इसे 1981 में स्थापित किया गया था। तब से यहां की मोतीचूर, शुद्ध देसी की मिठाई, मेवा मिठाई बहुत ही ज्यादा मशहूर है।
यह भी पढ़ें: आएं हैं लखनऊ तो ये मशहूर चीजें जरूर करें ट्राय
कलेवा
यदि आपको कम मीठी मिठाई खाने है, तो कलेवा का सेवन आप कर सकते हैं। इस जगह के लड्डू, देसी घी, पिस्ता की मिठाई बहुत ही ज्यादा मशहूर है।
गुलाब स्वीट्स
गुलाब शहर की सबसे पुरानी मिठाई की दुकानों में से एक है। इसे 1912 में स्थापित किया गया था। इनकी गजक और रेवड़ी बहुत ही ज्यादा फेमस है। आप यहां पर नारियल के लड्डू, मूंग की दाल का हलवा, बालू शाही का भी मजा ले सकते हैं।
कमल स्वीट्स
कमल स्वीट्स दिल्ली की सबसे पुरानी शॉप में से एक है। यहां की मिठाई स्पेशल तौर पर बर्फी के लिए मशहूर है। इसके अलावा आप यहां बेसन के लड्डू, मोतीचूर के लड्डू , डोडा बर्फी का स्वाद भी ले सकते हैं।