CM Yogi

‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’..CM Yogi

Trending उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

उत्तर प्रदेश के CM Yogi हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। सोमवार को आगरा में सीएम योगी ने फिर एक ऐसा बयान दिया है जो कि चर्चा में है। सीएम योगी ने आगरा के एक कार्यक्रम में लोगों को राष्ट्र की एकता का संदेश देते हुए कहा- “बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, सुरक्षित रहेंगे।” आइए जानते कि सीएम योगी ने क्या कुछ कहा है।
ये भी पढ़ेः Sri Krishna Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में शामिल हुए सीएम योगी, मथुरा को दी करोड़ों की सौगात

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

उन्होंने कहा कि समाज, जाति, भाषा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा। दुर्गादास राठौर का यही संकल्प था। आगरा के कण कण में कन्हैया का वास है। यहां कला है, आस्था है, समर्पण है, विश्वास है। ये ही राष्ट्र निष्ठा बढ़ाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गादास राठौर का यही संकल्प था। सबसे बड़ी सत्ता के सामने जमींदारों के लिए घुटने टेक दिए थे। उनका कोई नाम लेने वाला नहीं है। दुर्गादास का नाम मारवाड़, एमपी में अमर है। हमें महापुरुषों का नाम याद रखना होगा। 10 साल से मूर्ति मेरा इंतजार कर रही थी। जिस दिन कृष्ण आए, उस दिन लोकार्पण हुआ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने इस दौरान देश के लोगों को जन्माष्टमी की बधाई भी दी। योगी आदित्यनाथ ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

वहीं योगी आदित्यनाथ की भाषण पर टिप्पणी करते हुए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता के.सी. त्यागी ने कहा कि वो इस तरह के बयान का समर्थन नहीं करते। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है उसकी निंदा करता हूं, और हिंदू समुदाय के साथ ये अत्याचार बंद होने चाहिए।

ये भी पढ़ेः बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर भड़के CM Yogi..कहा अत्याचार का हिसाब देना होगा

जानिए आखिर बांग्लादेश में क्या हुआ था?

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना (Prime Minister Sheikh Hasina) अपने पद से इस्तीफा देकर 5 अगस्त को भारत भाग गईं थी। बांग्लादेश में हसीना के नेतृत्व वाली सरकार को हटाकर अंतरिम सरकार बनाई गई है और 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को इसका मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया। हसीना सरकार के पतन के बाद देश भर में भड़की हिंसा की घटनाओं में कई लोग लोग मारे गए है। बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को भी निशाना बनाया गया है।