नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
दीवाली का त्यौहार आने वाला है, ऐसे में लोग अभी से तैयारियों में लग गए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दीवाली के दिन आपको ये जानवर दिख जाए तो बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है. ये कोई बाहरी जानवर नहीं है, बल्कि इसे आपने भी कई बार देखा होगा, ये है छिपकली. वास्तु शास्त्र के अनुसार छिपकली को बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है. ऐसे में जानिए छिपकली के दिखने से क्या लाभ मिलता है.
दीवाली के दिन छिपकली के आने से क्या होता है
मान्यता के अनुसार दीवाली के शुभ अवसर में छिपकली (Lizard) दिख जाए तो माँ लक्ष्मी के घर में आने का संकेत देती है. वैसे तो लोग इससे भयभीत रहते हैं, ज्यादातर बच्चे, लेकिन दीवाली के शुभ अवसर पर घर से नहीं भागना चाहिए. माना जाता है कि दीवाली के दिन छिपकली घर में दिखे तो पूरे वर्ष पैसे की तंगी झेलनी नहीं पड़ती है.
Pic: Social Media
यह भी पढ़ें: Pitra Paksha 2023: पितृ पक्ष में दिखने लगे ये संकेत, तो आसपास मौजूद हो सकते हैं पितृ
क्या होता है जब नए घर में छिपकली दिखा जाए
नए घर में छिपकली का दिखना भी शुभ माना जाता है, मान्यता के मुताबिक यदि आप इसे देख लें तो समझ लीजिए कि घर में पितरों का आगमन हुआ है. लेकिन आपके नए घर में छिपकली दिख जाए तो ये बहुत ही ज्यादा अशुभ संकेत होता है. ऐसे में आपके घर के मुखिया की तबियत भी बिगड़ सकती है.
मंदिर में छिपकली का दिख जाना
घर के मंदिर या पूजाघर में छिपकली दिख जाए तो ये बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है, छिपकली को माँ लक्ष्मी जी का प्रतीक भी माना जाता है. इसलिए यदि पूजा घर में ये दिख जाए तो कोई समस्या नहीं होती है. वहीं, आपकी सारी मोकामनाएँ भी पूरी हो जाती हैं.