UP Politics: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया (Social Media) पर लगातार लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स की अपना जलवा बिखेरे हुए हैं। उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि वह ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बन गए हैं। अगर बात करें भारतीय राजनेताओं (Indian Politicians) की तो इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता एक्स पर तीसरे नंबर है।
ये भी पढ़ेः योगी सरकार का बजट..महिलाओं, युवाओं, किसानों को तोहफे में क्या मिला?
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के व्यक्तिगत एक्स अकाउंट ने 27.4 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मामले सीएम योगी आदित्यनाथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बहुत पीछे छोड़ दिया है।
ऐसा दावा किया गया है कि राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता बढ़ी है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अपराध खत्म करने को लेकर जिस रणनीति पर का किया है उसकी वजह से भी उन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
पीएम मोदी और शाह के बाद तीसरे नंबर सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ राजनेताओं के पर्सनल एक्स अकाउंट (Personal X Account) के मामले में अब केवल पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पीछे हैं। साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि केजरीवाल के एक्स पर 27.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया रीच राहुल राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव से बहुत अधिक है। राहुल गांधी के एक्स पर 24.8 मिलियन और अखिलेश के 19.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
सीएम योगी का ऑफिशियल अकाउंट भी है लोकप्रिय
सीएम योगी के पर्सनल अकाउंट के साथ-साथ ऑफिशियल अकाउंट (Official Account) भी काफी लोकप्रिय है। जिसके फॉलोअर्स की संख्या 10 मिलियन से अधिक है। सीएम योगी के नेतृत्व और फैसलों ने ना उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बनाया है। बल्कि अन्य राज्यों के सरकारों को भी अपराधियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए प्रेरित किया है। जिसे योगी मॉडल के रूप में जाना जाता है।
एक्स पर पीएम मोदी के है सबसे अधिक फॉलोअर्स
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोशल मीडिया पर भारत के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले नेता हैं। पीएम मोदी के एक्स पर उनके 95.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर गृहमंत्री अमित शाह हैं। जिनके 34.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के 13.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।