Maharashtra: महाराष्ट्र के शहर पुणे (Pune) से चौका देने वाली ख़बर सामने आ रही है जहां पुणे के पिंपरी-चिंचवड (Pimpri-Chinchwad) से पुलिस ने फ्लिपकार्ट के दो डिलिवरी बॉयज़ को गिरफ़्तार किया है। दोनों पर यह आरोप है कि वे Flipkart Big Billion Day Sale 2023 में 24 मोबाइल फ़ोन गायब कर दिए। चोरी किये गए डिवाइस लगभग छह लाख रुपये के थे। हैरानी की बात यह है कि ये दोनों आरोपी अभी नाबालिग हैं। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
ये भी पढ़ें: हर साल 25 दिसंबर को ही क्यों मनाया जाता है क्रिसमस?
ये भी पढ़ें: ठंड में भी गर्म बनी रहती है भारत की ये जगहें, दूर दूर से आते हैं लोग
दशहरा-दिवाली (Dussehra-Diwali) वाले फेस्टिवल सीज़न से पहले फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डेज़’ सेल चल रही थी। तब डिस्काउंट था, तो बड़े पैमाने पर ऑनलाइन खरीदारी हुई। इसी सेल के दौरान ये चोरियां की गईं। 18 नवंबर को कालिवाडी के फ्लिपकार्ट मैनेजर ने वाकड पुलिस स्टेशन में आशीष भाऊसाहेब भोसले, पीयूष गोविंद मोहिते और एक नाबालिग के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाई थी। इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 27 नवंबर को दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मोबाइल फ़ोन बरामद कर लिये हैं।
ऐसे मामले पहले भी सामने आए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 16 मई 2023 को हरियाणा के रेवाड़ी शहर में एक डिलिवरी बॉय 10 लाख़ रुपए के लैपटॉप, मोबाइल और कपड़ों के पैकेट लेकर फरार हो गया था। डिलिवरी बॉय इंस्टाकार्ट कंपनी के स्टोर से स्टॉक लेकर निकल गया लेकिन वो ग्राहकों के पास नहीं पहुंचा और अपना फ़ोन भी बंद कर लिया। कंपनी की तरफ से डिलिवरी बॉय से संपर्क करने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हुआ तो मैनेजर ने आरोपी के खिलाफ सिटी थाने में केस दर्ज कराया।