उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में जाम का झाम लोगों को फिर परेशान कर रहा है। बॉटलनेक की वजह से लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है। किसान चौक से पर्थला.. नोएडा के सेक्टर-95 दलित प्रेरणा स्थल से चिल्ला बॉर्डर तक चार स्थानों पर बॉटलनेक वाहनों की आने जाने में लोगों को बड़ी समस्या हो रही है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West:इन दो सोसायटी में बनेंगे 2 नए थाने!
क्या होती है बॉटलनेक ?
बॉटलनेक का इस्तेमाल ट्रैफिक के लिए होता है। जब हाईवे पर एक ही तरफ जाने वाली गाड़ियों को ट्रैफिक के लिए एक या दो लेन तक सीमित कर दिया जाता है। तो जाम लगना लाजिमी है।
इसे ऐसे समझिए..फर्ज कीजिए ट्रैफिक के लिए 4 लेन बनाई गई है और उसमें से 2 लेन बंद कर दी जाती है तो सारी गाड़ियां बाकी बची दो लेन पर चलेंगी जिससे रास्ता संकरा हो जाएगा और जाम की परेशानी होगी।
ये भी पढ़ेंः Noida अथॉरिटी में 11 अरब का घालमेल!..मचा हड़कंप
इसका असर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी पड़ रहा है। बॉटलनेक की वजह से वाहनों का काफिला दो लेन में ही सिमट जाता है। इसकी वजह से पीछे की ओर वाहनों की लंबी लाइन लग जा रही है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पार करते ही महामाया फ्लाईओवर से आगे सेक्टर-95 दलित प्रेरणा स्थल के सामने सड़क बॉटलनेक हो जाती है। पीछे से चार लेन में आ रहे ट्रैफिक को दो लेन ही निकलने के लिए जगह मिल पाती हैं। यहां पर एक्सप्रेसवे के साथ-साथ कालिंदी कुंज की ओर से आने वाला ट्रैफिक भी मिलता है। ऐसे में बिजी समय में एक्सप्रेसवे की ओर जाम लगने लगता है।
इसी तरह बॉटलनेक के ही कारण फिल्म सिटी फ्लाईओवर से उतरकर चिल्ला बॉर्डर की ओर जाने लिए उतरने वाले लूप के पास भी जाम लग जाता है। कई बार यहां पर पुलिस ट्रैफिक रोककर चलाती है। इसके बाद डीएनडी पर चढ़ने वाले और वहां से उतरने वाले लूप के सामने भी रास्ता बॉटलनेक हो जाता है। इसकी वजह से जाम की समस्या और बढ़ जाती है। फिल्म सिटी कट पर बॉटलनेक बनने से जाम लगता है।
लेन बदलने से भी एक्सप्रेसवे पर अटक रहा ट्रैफिक
एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा की ओर से आकर कालिंदी कुंज की ओर जाने के लिए वाहन चालक चरखा गोलचक्कर से मुड़ जाते हैं। ऐसे में ग्रेटर नोएडा से आ रहे वाहनों के अचानक लेन बदलने से जाम लगता है। एक्सप्रेसवे पर लेन सिस्टम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कैमरों के जरिए कार्रवाई नहीं हो पा रही है। व्यस्त समय में वाहनों का दबाव अधिक रहता है, जिससे लोगों की जाम संबंधी परेशानी बढ़ जाती है।
समस्या हल करने के लिए तैयारी जोरों पर
नोएडा विकास प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी ने बताया कि बॉटलनेक की समस्या का हल निकालने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है। इसके लिए रिपोर्ट बन रही है। महामाया से चिल्ला बॉर्डर तक जाम कम करने के लिए सर्वे भी हो रहा है। इसकी रिपोर्ट के हिसाब से काम शुरू कराया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण की ओर से शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
यहां फंस रहे वाहन
दलित प्रेरणा स्थल के सामने
फिल्म सिटी कट
डीएनडी लूप
फिल्म सिटी फ्लाईओवर से उतरकर
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News