कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: पाकिस्तान में होने वाले आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार 2025 के मार्च-अप्रैल में पाकिस्तान (Pakistan) में होने वाली आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी अब पाकिस्तान में नहीं बल्कि यूएई में खेला जा सकता हैं।
ये भी पढ़ेंः ICC ने चुनी WC 2023 की बेस्ट प्लेयिंग-11, इस टीम का रहा दबदबा
ये भी पढ़ेंः PCB ने आईसीसी को धमकाया..कहा ये टीम खेलने नहीं आयी तो भरेंगे जुर्माना
दरअसल भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) पाकिस्तान में जाकर कोई भी मैच खेलने को तैयार नहीं है। उसने एशिया कप (Asia Cup) में भी ऐसा ही किया था। अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी बोर्ड अपने फैसले पर अडिग है। ऐसे में पीसीबी को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
हाइब्रिड मॉडल का होगा इस्तेमाल
एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाइब्रिड मॉडल पर किया था। तब 17 में से चार मुकाबले उसके मैदान पर खेले गए थे और 13 मैच श्रीलंका में हुए थे। अब चैंपियंस ट्रॉफी के साथ भी कुछ ऐसा ही सकता है। पाकिस्तान से टूर्नामेंट की मेजबानी छीन सकती है या उसका आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूएई में टूर्नामेंट का आयोजन हो सकता है। अगर पाकिस्तान इस पर आपत्ति दर्ज कराता है तो फिर एशिया कप की तरह हाइब्रिड मॉडल के तहत उसे मेजबानी करनी होगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन को लेकर अहमदाबाद में आईसीसी एग्जीक्यूटिव बोर्ड के साथ पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ (Zaka Ashraf) और सीओ सलमान नासिर (Salman Nasir) की मुलाकात हुई थी। पीसीबी (PCB) का कहना था कि अगर भारत की टीम पाकिस्तान में टूर्नामेंट नहीं खेलती है तो इसके बदले पाकिस्तान को मुआवजा दिया जाना चाहिए। साथ ही पीसीबी का कहना था कि कई बड़ी टीमें पाकिस्तान आकर टूर्नामेंट खेल चुकी हैं और खेल भी रही हैं। आजतक किसी भी टीम की सुरक्षा पर आंच नहीं आई है। ऐसे में पीसीबी का कहना है की आईसीसी को एक निष्पक्ष सुरक्षा एजेंसी नियुक्त करनी चाहिए।