IAS इंटरव्यू के वो सवाल जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएँगे

TOP स्टोरी Trending एजुकेशन
Spread the love

हर एक पेरेंट्स कि चाहत होती है कि उनका बच्चा बड़ा होकर जीवन में कुछ बड़ा और अच्छा करे। वहीं, कैरियर की बात आए तो आज भी लोग IAS Officer बनने का सपना देखते हैं। UPSC Exam को क्लियर करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन यहां तक केवल वहीं पहुंच पाता है जो कड़ी मेहनत करता है।

UPSC की परीक्षा आज भी सबसे कड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। वहीं, रिटेन एग्जाम तो कठिन होता है लेकिन इंटरव्यू और भी ज्यादा टफ माना जाता है। जिसमें कैंडिडेट से किसी भी तरह के टेढ़े – मेढ़े सवाल पूंछ लिए जाते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

बता दें कि IAS Exam के इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से कई तरह में ट्रिकी क्वेश्चन पूंछे जाते हैं और इन सवालों कई बार कैंडिडेट कन्फ्यूज भी हो जाते हैं।

इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट से उनके व्यक्तित्व के साथ साथ उनके आईक्यू, नॉलेज और सामाजिक मुद्दों की समझ का भी परीक्षण किया जाता है। आपकी नॉलेज बढ़ाने के लिए आज हम UPSC Exam में पूछे गए कुछ सवालों को लेकर के आएं हैं, जिन्हें बीते सालों में पूछा जा चुका है।

pic: social media

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जो किसी भी चीज का स्वाद जीभ के बजाय अपने पैरों से चखते हैं?
उत्तर: तितली

कौन सा प्राणी सिर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जीवित रह सकता है?
उत्तर : कॉकरोच

प्रश्न: किसी भी एक चीज का नाम बताएं जिसकी कोई छाया ही न हो?
उत्तर: सड़क

प्रश्न:मानव शरीर का कौन सा अंग हर दो महीने बाद चेंज हो जाता है?
उत्तर: भौहें

प्रश्न: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
उत्तर: मेंढक

प्रश्न: रेलवे से जुड़े W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
उत्तर : जहां W/L बोर्ड लगे हों वहां ड्राइवर को हॉर्न बजाना पड़ता है।

प्रश्न: यादि नीले समुद्र में लाल पत्थर को फेंका जाए तो क्या होगा?
उत्तर: पत्थर गीला होकर डूब जाएगा

प्रश्न: भारत का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
उत्तर: मुंबई

प्रश्न: लड़कियों के सबसे अधिक कर्ली हेयर कहां होते हैं?
उत्तर: अफ्रीका

प्रश्न: किस ग्रह के दो चंद्रमा हैं?
उत्तर: मंगलवार

प्रश्न: ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार तो मुफ्त में मिलती है, दूसरी बार में नहीं?
उत्तर: दांत

प्रश्न: रेल टिकट में WL का क्या अर्थ है?
उत्तर: प्रतीक्षा सूची

प्रश्न: अगर मैं तुम्हारी बहन के साथ भाग जाऊं तो तुम क्या करोगे?
उत्तर: मुझे बहुत खुशी होगी क्योंकि मुझे अपनी बहन से ज्यादा अच्छा हमसफर कोई और नहीं मिल सकता।

प्रश्न: वकील काला कोट ही क्यों पहनता है?
उत्तर: काला कोट अनुशासन और आत्मसम्मान का प्रतीक होता है।