Jyoti Shinde,Editor
काश Antriksh golf view 2 Noida-79 के निवासियों की पुकार अगर नोएडा अथॉरिटी(Noida Authority) ने 2019 में सुन ली होती तो जो आज नोएडा सेक्टर 78 के वेदवन(Ved Van) वाले रास्ते में हर दिन जो जाम लग रहा है वो नहीं लगता। अब इसे इस तरह समझिए
ये भी पढ़ें: Noida की सोसायटी..जहां हर शाम घरों में कैद हो जाता है 650 परिवार
ये भी पढ़ें: सितंबर में Noida के सारे होटल बुक..1 कमरे का किराया 70 हज़ार!
दरअसल नोएडा सेक्टर 78 अंतरिक्ष गोल्फ़ व्यू 2 में रहने वाले ब्रजेश शर्मा(Brajesh Sharma) और सोसायटी में रहने वाले निवासियों ने साल 2019 में नोएडा अथॉरिटी एक चिट्ठी लिखी थी। जिसमें सोसायटी और उसके आस-पास मौजूद समस्याओं का जिक्र किया था। उस समय नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी थीं। ब्रजेश और उनके साथियों ने बाकायदा अथॉरिटी जाकर कुछ प्वाइंट्स को लेकर नोएडा अथॉरिटी से गुहार लगाई। जिसके मुताबिक
ये भी पढ़ें: Greater Noida: अजनारा होम्स की ‘काली रात’ का सच..देखिए वीडियो
- सेक्टर 78-79 के बीच की सड़क को 120 मीटर चौड़ा किया जाए ताकि भविष्य में आने वाले जाम से बचा जा सके। आपको बता दें 4 साल बाद ठीक यही स्थिति आ गई है। नोएडा के सेक्टर 78 में मौजूद वेदवन की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग रहा है जिससे आस-पास की सोसायटी के लोगों का जीना दुभर हो गया है। वो घरों में रहने को मजबूर हो रहे हैं।
- इस इलाके में कई किलोमीटर दूर तक कोई पोस्ट ऑफिस नहीं है। ऐसे में यहां पोस्ट ऑफिस की सुविधा दी जाए।
- नोएडा सेक्टर 51-52 मेट्रो को जोड़ने का काम किया जाए। जिस पर अभी काम होना शुरू हो गया है।
- DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरह NMRC यानी नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरह टिकट की जगह टोकन सिस्टम लागू की जाए। क्योंकि ऐसा करने से कागज के टोकन की जरुरत नहीं होगी और कागज़ बंद होने से सैंक़ड़ों पेड़ कटने से बच जाएंगे।
- इस इलाके में दूर तक कोई पेट्रोल पंप भी नहीं है। ऐसे में नजदीकी पेट्रोल पंप तक जाने के लिए लोगों को कई किलोमीटर तक जाना होता है। अगर सरकार कुछ इस तरह की बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दे तो मुमकिन है कि आसपास को सोसायटी का भी भला हो जाए।
ब्रजेश शर्मा का आरोप है कि ये मांगें जो बुनियादी हैं उसके लिए वो और उनके सहयोगी नोएडा अथॉरिटी के सालों-साल चक्कर लगाते रहे लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला। ऐसे में ब्रजेश शर्मा समेत सोसायटी के तमाम निवासियों ने यूपी की योगी सरकार और नोएडा अथॉरिटी से समस्याओं पर ध्यान देने और इसके जल्द निबटारा करने की अपील की है।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi