PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश के विकास के लिए नए नए प्रयोग कर रहे हैं, अच्छी बात यह है कि इन प्रयोगों में पीएम को सफलता भी मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में स्टार्टअप महाकुंभ (Startup Mahakumbh) का उद्घाटन किए। और कार्यक्रम को भी संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि साल 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा है, ऐसे समय में स्टार्ट अप महाकुंभ का कई महत्व है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढे़ंः PM Modi: राहुल गांधी पर PM मोदी का हमला..बोले नारी शक्ति BJP की ताकत..4 जून का इंतज़ार कीजिए
स्टार्टअप महाकुंभ का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
पीएम मोदी (PM Modi) ने स्टार्टअप महाकुंभ (Startup Mahakumbh) का उद्घाटन किए और संबोधित करते हुए बोले कि बीते दशकों में भारत ने IT और सॉफ्टवेयर सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है। अब हम भारत में इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर का ट्रेंड तेजी से बढ़ता हुआ देख रहे हैं।
‘राजनीति में तो बार-बार होता है लॉन्च’
पीएम ने आगे कहा कि स्टार्टअप लॉन्च तो बहुत लोग करते हैं, राजनीति में तो ये बहुत ज्यादा होता है और बार बार लॉन्च करना पड़ता है। आप में और उनमें फर्क यह है कि आप लोग प्रयोगशील होते हैं, एक अगर लॉन्च नहीं हुआ तो तुरंत दूसरे पर चले जाते हैं।
भारत ने सही समय पर लिया सही फैसला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि भारत आज अगर ग्लोबल स्टार्ट-अप स्पेस (Global Start-up Space) के लिए नई उम्मीद, नई ताकत बनकर उभर रहा है, तो इसके पीछे एक सोचा समझा विजन है। भारत ने सही समय पर सही फैसले लिए हैं। सही समय पर स्टार्ट-अप को लेकर काम शुरू किया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत की स्टार्टअप क्रांति का नेतृत्व आज देश के छोटे शहरों के युवा के द्वारा हो रहा है। मुझे इस बात की खुशी है कि आज एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल, मेडिसिन, ट्रांसपोर्ट, स्पेस और यहां तक कि योग और आयुर्वेद के स्टार्टअप भी शुरू हो चुके हैं।’
पूरी दुनिया देख रही भारत की युवा शक्ति का क्षमता
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि अंतरिक्ष के 50 से अधिक सेक्टर्स में भारत के स्टार्टअप्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। हमारे स्टार्टअप अंतरिक्ष शटल लॉन्च करने लगे हैं। भारत की युवा शक्ति की क्षमता आज पूरी दुनिया देख रही है। इस सामर्थ्य पर भरोसा करते हुए देश ने स्टार्टअप इकोसिस्टम निर्माण की तरफ अनेक कदम उठाए हैं।
ये भी पढ़ेंः अबकी बार कैसे होगा 400 पार..कर्नाटक में PM मोदी ने पूरा गणित समझा दिया
पीएम लेते हैं AI मदद
आपको बता दें कि स्टार्टअप महाकुंभ में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि अब हम AI तकनीक से जुड़े एक नए युग में हैं। मैं AI की काफी मदद लेता हूं, जब चुनावी अभियान में भाषा की बाधा आती है तो मैं AI का सहारा लेकर हर भाषा में लोगों तक अपनी बात पहुंचाता हूं।