Mahashivratri 2024: Mahashivratri 2024 इस वर्ष 8 मार्च यानी कि आज के दिन मनाई जाएगी। इस वर्ष महाशिवरात्रि पर सर्वार्थ सिद्धि सहित 5 शुभ संयोग भी बनेंगें। भगवान शिव जी का आशीर्वाद पाने के लिए और उन्हें खुश करने के लिए महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखते हैं और शुभ मुहूर्त में भगवान भोलेनाथ जी की पूजा अर्चना करते हैं। मान्यता अनुसार इस दिन आप शिव जी से कुछ भी मांगें वो सबकुछ पूरा हो जाता है, लेकिन इससे पहले ये जानना बेहद जरूरी है कि महाशिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ को खुश कैसे करते हैं, महाशिवरात्रि पर शिव पूजा की विधि विधान क्या है? इन्हें मानने से भगवान शिव जी के साथ माता पार्वती की कृपा भी आप प्राप्त कर सकते हैं.
क्या है महाशिवरात्रि (Mahashivratri) 2024 में पूजा का विधि-विधान
- महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव जी को खुश करने के लिए व्रती को ब्रह्मा मुहूर्त में उठकर दैनिक क्रिया से निवृत होकर स्नान और भोलेनाथ के नाम लेकर ध्यान करें. इसके बाद सूर्य देवता को जल अर्पित करें और भोलेनाथ जी की पूजा का संकल्प लें.
- आप सभी महाशिवरात्रि के दिन पूजा के दिन अपने घर पर पारद के शिवलिंग की स्थापना करें या फिर किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग की पूजा करें. शिव जी की मूर्ति पर गंगाजल सहित गाय के दूध से अभिषेक करें.
3 . भगवान शिव जी की पूजा के लिए उनके पंचाक्षरी मंत्र ॐ नमः शिवाय का उच्चारण करें. शिव जी के पंचाक्षर स्तोत्र, शिव जी की चालीसा और महाशिवरात्रि व्रत कथा का पाठ अवश्य करें. शिव जी के साथ माता पार्वती जी की आरती जरुर करें.
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर बनेंगे कई दुर्लभ संयोग, इन राशियों का चमकेगा भाग्य
- महादेव जी को आकाशात, बेलपत्र, चीनी, शमी के पत्ते, धतूरा, मदार या आक के फूल, बेर, सफ़ेद चन्दन, भस्म आदि चीजें अर्पित करें. बेलपत्र को भगवान शिव जी में जरूर चढ़ाएं. इसके बाद घी या तेल के दीपक को जलाएं.
- जानकारी के लिए ये भी बता दें कि शिव पूजा में आपको नारियल, हल्दी, केतकी के फूल आदि नहीं चढ़ाने हैं और इसके अलावा न ही तुलसी माँ या शंख का उपयोग करना है. ये चीजें शिव पूजा में सर्वथा वर्जित मानी जाती है.