How to become an air hostess

कैसे बनते हैं एयर होस्टेस? Kaise Bante Hain Air Hostess?

Trending एजुकेशन जॉब्स
Spread the love

Kaise Bante Hain Air Hostess: भारत की एविएशन इंडस्ट्री दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एविएशन इंडस्ट्री (Aviation Industry) है। इसमें नौकरियों के काफी मौके हैं। जिसमें युवतियों के लिए एयर होस्टेस (Air Hostess) एक चमकता करियर है। एयर होस्टेस की नौकरी (Job) काफी अच्छी मानी जाती है। उनका काम यात्रियों की सुविधाओं की देखभाल करना होता है। आज हम एयर होस्टेस बनने के लिए जरूरी फिजिकल क्राइटेरिया (Physical Criteria) और एयर होस्टेस की सैलरी के बारे में जानेंगे। एयर होस्टेस बनने के लिए पढ़ाई के अलावा फिजिकल स्टैंडर्ड पर भी खरा उतरना पड़ता है। आइए जानते हैं इसके बारे में…
ये भी पढ़ेः Gmail का इस्तेमाल करने वाले ये खास Tricks जरूर अपनाएं

Pic Social Media

Kaise Bante Hain Air Hostess: इस बात को मानना पड़ेगा कि पिछले कुछ सालों में एविएशन इंडस्ट्री (Aviation Industry) में करियर बनाने का स्कोप काफी बढ़ गया है। यही एक वजह भी है कि भारत की एविएशन इंडस्ट्री दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी एविएशन इंडस्ट्री बन गई है।

Kaise Bante Hain Air Hostess: वहीं बात करें सैलरी कि तो अलग-अलग एयरलाइंस की एयर होस्टेस (Air Hostess) की अलग तनख्वाह होती है। अंतरराष्ट्रीय उड़ान वाले एयर इंडिया के एयर होस्टेस के 1,46,301 रुपये प्रति माह होती है। जबकि घरेलू उड़ान वाले एरोप्लेन के एयर होस्टेस औसतन 50 हजार रुपये प्रति माह सैलरी होती है।

इस फील्ड में जाने से पहले जान लें ये बातें

Kaise Bante Hain Air Hostess: एयर होस्टेस (Air Hostess) बनने के लिए पढ़ाई के अलावा कुछ फिजिकल स्टैंडर्ड भी होते हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही इस फील्ड में सिलेक्ट किया जाता है। सिलेक्शन के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर एज लिमिट तक दी गई है।

कौन कर सकता है आवेदन ?

Kaise Bante Hain Air Hostess: एयर होस्टेस बनने के लिए वो महिला कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकती हैं, जिन्होंने 10+2 पैटर्न से 12वीं पास की हो। इतना ही नहीं, आवेदन करने वाली महिला की उम्र 17 से 26 साल होनी चाहिए।

Pic Social Media

हाइट का बड़ा रोल

Kaise Bante Hain Air Hostess: ऊंची उड़ान भरने का सपना देखने वाली लड़कियों की हाइट कम से कम पांच फिट दो इंच होनी चाहिए। 5 फिट से कम वाली लड़कियां इस फील्ड में आवेदन नहीं कर सकती हैं।

शादी न की हो

Kaise Bante Hain Air Hostess: एयर होस्टेस बनने की पहली और बड़ी शर्त यह है कि कैंडिडेट (Candidate) को शादीशुदा नहीं होना चाहिए। अगर आप विवाहित हैं, तो इस जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर सकती हैं।

वेट का भी रखें ध्यान

Kaise Bante Hain Air Hostess: एयर होस्टेस बनने के लिए आवेदन करते टाइम कैंडिडेट का वेट भी उसकी हाइट के प्रपोर्शन में होना चाहिए। अगर हाइट ज्यादा हे, तो वेट उसी लिहाज से थोड़ा ज्यादा हो सकता है।

फिजिकल फिट होना भी जरूरी

Kaise Bante Hain Air Hostess: एयर होस्टेस बनने के लिए महिलाओं का फिजिकल फिट (Physical Fit) होना भी बहुत जरूरी है। अगर आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी है. तो आपको फिटनेस टेस्ट में निकाल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेः SBI Vacancy: स्टेट बैंक में बिना लिखित परीक्षा ऑफिसर बनने का मौका..69000 है सैलरी

Pic Social Media

क्या कहती है फिटनेस?

Kaise Bante Hain Air Hostess: फिटनेस टेस्ट में आई साइट मिनिमम 6/9 है। इससे कम वाले लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं। वहीं कैंडिडेट की कोई मेंटल इलनेस की हिस्ट्री भी नहीं होनी चाहिए।

टैटू या पियर्सिंग न हो

Kaise Bante Hain Air Hostess: एयर होस्टेस बनने जा रहीं महिलाओं के शरीर पर किसी तरह का कोई टैटू या पियर्सिंग नहीं होनी चाहिए। वहीं कैंडिडेट का फेयर काम्प्लेक्शन, स्माइलिंग फेस और चार्मिंग पर्सनैलिटी होनी चाहिए।

फ्लाइट अटेंडेंट

Kaise Bante Hain Air Hostess: अगर आप एयर होस्टेस (Air Hostess) बनने की इच्छा रखती हैं, तो आपको अच्छी इंग्लिश बोलनी आनी चाहिए। यही नहीं, अगर आप कोई दूसरी फॉरेन लैंग्वेज जानती हैं, तो वो आपके काम आ सकती है।