Kaise bane karodpati: निवेश के इस फॉर्मूले से बनिए करोड़पति
Kaise bane karodpati: अगर आपकी भी सैलरी 20 हजार के आस पास है और आप करोड़पति (Karodpati) बनना चाहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि बहुत से लोग कम सैलरी को लेकर परेशान रहते हैं। ऐसे में निवेश आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। बस आप निवेश के एक फॉर्मूले को अपना लें। जिससे आप भी करोड़पति बन सकते हैं। ये है निवेश (Investment) का 70-15-15 फॉर्मूला।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: सिर्फ 10 रुपए खर्च करके परिवार के साथ मनाएं पिकनिक..घुड़सवारी का आनंद भी उठाएं

बेस्ट है निवेश का 70-15-15 फॉर्मूला
निवेश के इस फॉर्मूले में 70 का मतलब है कि आपकी कमाई का लगभग 70 फीसदी हिस्सा आपको अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए खर्च करें। इसके अलावा सैलरी का लगभग 15 फीसदी हिस्सा इमरजेंसी फंड बनाकर रखें। बाकी का 15 फीसदी को निवेश करें।
इसके मुताबिक आपको निवेश की जरूरत को समझना होगा। आपको हर महीने छोटी-छोटी बचत करना शुरू करना होगा, जिसके बाद ही आप लगातार निवेश जारी रखकर करोड़पति बन सकते हैं। ऐसे में भले ही आपकी सैलरी ज्यादा न हो, लेकिन जब आप छोटी-छोटी बचत करते हैं तो आसानी से बड़ा फंड एकत्रित किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Paytm, PhonePe, Gpay का इस्तेमाल करने वाले जरूरी ख़बर पढ़ लीजिए
उदाहरण से समझें
अगर आप हर महीने 20,000 रुपये कमा रहे हैं, तो अपने वेतन का 70 प्रतिशत यानी कम से कम 14, 000 रुपये से आपको पूरे महीने की आवश्यकता को पूरा करने के लि खर्च करना होगा। इसके बाद 15 प्रतिशत राशि से इमरजेंसी फंड (Emergency Fund) के लिए रखना होगा। यानी कम से कम 3000 रुपये का इमरजेंसी फंड बनाएं। बचे हुए 15 प्रतिशत यानी 3000 रुपये का निवेश करें।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए कैसे और कहां करें निवेश
अब जब आपने बचत करना शुरू कर दिया तो अगला बड़ा सवाल यह आता है कि किस विकल्प में निवेश करें जिससे आपको ज्यादा रिटर्न (Return) मिले। आप इसके लिए म्यूचुअल फंड के एसआईपी के विकल्प का चुनाव करते हैं तो लॉन्ग टर्म निवेश के बाद बड़ा फंड एकत्रित किया जा सकता है।
समझलने के लिए मान लेते हैं अगर आपको एसईपी निवेश (SEP Investing) में करीब12 फीसदी का भी रिटर्न मिलता है तो लगभग 30 साल बाद आपको लगभग एक करोड़ रुपये का फंड मिल जाएगा।
आप हर महीने लगातार 3,000 रुपये का निवेश भी करते हैं तो 30 साल के लिए यदि आप अपने निवेश किए तब इतने समय बाद आपके द्वारा निवेश की राशि कुल 10,80,000 रुपये हो जाएगी। अगर इसमें कम से कम 12 फीसदी का भी रिटर्न मिलता है तो आपको ब्याज के ही 95,09,741 रुपये मिलेंगे। जिसमें निवेश की राशि मिलाकर आपका कुल फंड 1,05,89,741 रुपये हो जाएगा।

