Delhi हाईकोर्ट में निकली सरकारी नौकरी..ऐसे करें आवेदन

Trending एजुकेशन
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया

Delhi High Court Judicial Service Exam: हमारे देश के कानून को सबसे बड़ा माना गया है। वहीं जब बात हो न्याय दिलाने की तो हाई कोर्ट को बहुत अहम माना जाता है। आज के समय लाखों युवाओं का सपना हाई कोर्ट में सरकारी जॉब पाने का होता है और ये नौकरी समय समय पर निकलती रहती है। दिल्ली के हाई कोर्ट की ओर से हाल ही में ज्यूडिशियल सर्विस एक्जाम के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है।

ऐसे में अगर आपका भी ड्रीम दिल्ली की हाई कोर्ट में सरकारी जॉब पाने का है तो ये आपके लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है। हम दिल्ली हाई कोर्ट में नौकरी पाने के लिए पूरे प्रोसेस को बताएंगे जिससे आप इसी के अनुसार तैयारियों को आगे बढ़ा सकते हैं।

क्या है योग्यता
दिल्ली की हाई कोर्ट में नौकरी पाने के लिए कैंडिडेट्स का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से लॉ में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो। इसी के साथ उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

कैसे होगा चयन
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले प्रिलिम एग्जाम पास करना होगा। प्रिलिमिनरी एग्जाम में निर्धारित कट ऑफ नम्बर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती के अगले चरण के मेंस एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा। मेंस एग्जाम में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को आखिरी में वाइवा वोस के लिए बुलाया जाएगा। सभी चरण में सफल कैंडिडेट्स को दिल्ली हाई कोर्ट में नौकरी के लिए नियुक्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: CAT एडमिट कार्ड जारी..ऐसे करना होगा डाउनलोड

कितना होगा वेतन
हाल ही में भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली हाई कोर्ट में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 77840 रूपये से 136520 रूपये प्रतिमाह तक वेतन प्रदान किया जाएगा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi