Himachal

Himachal: हिमाचल में ब्यास नदी का रौद्र रूप, पानी में बहने से कई लोगों की मौत

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Himachal: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने के कारण कई क्षेत्रों में तबाही का मंजर सामने आया है।

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश (Heavy Rain) और बादल फटने के कारण कई क्षेत्रों में तबाही का मंजर सामने आया है। राज्य के कांगड़ा (Kangra) जिले के खनियारा क्षेत्र में बुधवार सुबह मणुनी खड्ड (Manunee Khadd) में आए अचानक तेज जलस्तर ने एक निर्माणाधीन परियोजना स्थल पर काम कर रहे लगभग 15-20 मजदूरों को बहा दिया। राहत-बचाव कार्य के दौरान अब तक 2 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि बाकी लोगों की तलाश जारी है। पढ़िए पूरी खबर…

कांगड़ा के डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि मनुनी खड्ड के पास इंदिरा प्रियदर्शिनी जलविद्युत परियोजना के निर्माण स्थल पर रह रहे 15-20 मजदूर भारी बारिश के कारण बढ़े जलस्तर में बह गए। अब तक दो शव बरामद किए गए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। लापता लोगों की सटीक संख्या का पता लगाने के लिए गिनती की जा रही है। बैरवा ने कहा, ‘स्थिति उतनी गंभीर नहीं है जितनी बताई जा रही है। SDRF, पुलिस, SDM और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर हैं, और बचाव कार्य जारी है।’

Pic Social Media

कसोल में जल प्रलय, गाड़ियां बही

कुल्लू जिले के कसोल में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई। वायरल वीडियो में गाड़ियां माचिस की डिब्बी की तरह पानी में बहती नजर आईं। सैंज, तीर्थन और गड़सा घाटी में भारी बारिश के कारण सड़कें, छोटे पुल और एक स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो गए। सैंज के जीवा नाला, रेहला बिहाल और गड़सा के शिलागढ़ में बादल फटने की तीन घटनाएं दर्ज की गईं। रेहला बिहाल में अपने घरों से सामान निकालने की कोशिश कर रहे तीन लोग बाढ़ में बह गए और लापता हैं।

कुल्लू के अतिरिक्त जिला आयुक्त अश्विनी कुमार ने कहा कि मनाली और बंजार में भी अचानक बाढ़ आई है। बचाव टीमें मौके पर हैं, और तलाश अभियान जारी है। बंजार के विधायक सुरिंदर शौरी ने कहा, ‘सुबह से भारी बारिश हो रही है। सैंज, तीर्थन और गड़सा में नुकसान हुआ है। गड़सा के पास एक पुल बह गया है। प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करने को कहा गया है।’

ये भी पढ़ेंः Train Fare: ट्रेन से सफ़र करने वालों की जेब कटने वाली है!

ब्यास और सतलुज नदियों में उफान

ब्यास नदी के उफान पर आने से मनाली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है, हालांकि वाहनों का आवागमन जारी है। सतलुज नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। लाहौल और स्पीति में भूस्खलन और मलबे के कारण काजा से समदोह तक की सड़क कई जगहों पर अवरुद्ध हो गई है।

जेपी नड्डा ने किया ट्वीट

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार राहत और बचाव कार्यों के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘धर्मशाला के पास मनुनी खड्ड में श्रमिकों के बहने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता हिमाचल के नागरिकों की सहायता के लिए समर्पित है।’

धर्मशाला के भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर कहा कि खनियारा की मनुनी खड्ड में अचानक आए तेज बहाव में करीब 20 मजदूर बह गए। उन्होंने लोगों से नदी-नालों के पास न जाने की अपील की। अधिकारियों के अनुसार, परियोजना का काम बारिश के कारण रोक दिया गया था, और मजदूर अस्थायी आश्रयों में थे, तभी बाढ़ का पानी कॉलोनी में घुस गया।

ये भी पढ़ेंः Air India Plane Crash: हां मैंने क्रैश करवाया प्लेन, लड़की का खतरनाक कबूलनामा!

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर के कुछ हिस्सों में गुरुवार शाम तक बाढ़ की चेतावनी जारी की है। मंगलवार शाम से पालमपुर में 145.5 मिमी, जोगिंदरनगर में 113 मिमी, नाहन में 99.8 मिमी, बैजनाथ में 85 मिमी और धर्मशाला में 54.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।