Himachal Car Accident: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
Himachal Car Accident: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले (Chamba District) में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बता दें कि तीसा उपमंडल के चनवास इलाके में बीती रात एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ेंः Gurugram: 35 लाख का पैकेज फिर भी IT इंजीनियर ने ये कदम क्यों उठाया?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में चनवास के सरकारी स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार की पत्नी, उनकी 17 वर्षीय बेटी, 15 वर्षीय बेटा, उनके साले हेमराज उर्फ फौजी, और एक अन्य ग्रामीण शामिल हैं, जिसने कार में लिफ्ट ली थी। राजेश अपने बच्चों को बनीखेत से घर वापस ला रहे थे, जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। हादसा उस समय हुआ जब कार भंजराडू से चनवास शाहवा मार्ग पर गांव से करीब एक किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और सभी शवों को खाई से निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ेंः Noida: सिर्फ़ 3 घंटे में नोएडा से लखनऊ, यकीन ना हो तो ख़बर पढ़िये
सीएम ने जताया शोक
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, ‘चंबा जिला के तीसा के चनवास में हुई कार दुर्घटना में 6 लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत जनों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करें। ॐ शांति।’

