Delhi Cheapest Market: इस बात से तो आप भी वाकिफ हैं कि गैजेट्स की कीमत ( Price Of Gadgets) उसके फीचर्स पर डिपेंड करते हैं। अब बात चाहे स्मार्टफोन की हो या लैपटॉप की हो। इनका हार्डवेयर, प्रोसेसर और ब्रांड ही उस गैजेट्स के प्राइस को तय करते हैं। जितने अच्छे फीचर्स होंगें इनकी कीमत उतनी ही ज्यादा होगी। बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाले स्मार्टफोन और लैपटॉप अक्सर कॉस्ट्ली होते हैं। जिन्हें खरीद पाना सबकी बस की बात नहीं होती है।
यहां किलो के भाव में मिलेंगे लैपटॉप
सोच के देखिए अगर महंगे – महंगे लैपटॉप आपको 5-7 हजार रुपए प्रति किलो में मिले तो, सुनकर शॉक हो गए ना। दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में एक ऐसी ही जगह है जहां अच्छे अच्छे लैपटॉप आपको 7000 रुपए की स्टार्टिंग प्राइस में मिल जायेंगे। यहां पर आपको बता दें कि नेहरू प्लेस मार्केट भारत की नहीं बल्कि एशिया की सबसे बड़ी और सबसे कम प्राइस वाली मार्केट है।
यहां जब आप लैपटॉप या स्मार्टफोन लेने जायेंगे तो बहुत कम दाम में सबकुछ आसानी से मिल जाएगा। वहीं, यहां आपको नए गैजेट्स के साथ साथ सेकंड हैंड आइटम्स भी कम दाम में मिल जाएंगे। ऐसे में आपको इस डिवाइस को खरीदने से पहले अच्छे से पहले इसकी पहचान कर लेनी चाहिए।
जानिए लैपटॉप या स्मार्टफोन खरीदने से पहले कौन कौन सी बातों को ध्यान में रखना चाहिए
ऐसे व्यक्ति को जरूर अपने साथ लेकर जाएं जिन्हें टेक्नोलॉजी की नॉलेज हो। इसके अलावा इन्हें गैजेट्स की भी अच्छी पहचान हो।
इंडियन मार्केट में कई सारी ऐसी शॉप्स हैं जो सेकंड हैंड आइटम्स को बेचते हैं। ऐसे में खरीदारी करने से पहले दूसरे शॉप्स से गैजेट्स का पता कर लें।
किसी भी डिवाइस को खरीदने से पहले अच्छे से इसकी जांच कर लें और वहीं पर चेक कर लें।
लैपटॉप चलाने से पहले उसे अच्छे से चलाकर देखें, इसके अलावा डिवाइस मैनेजर में जाकर उसका कंफीग्रेशन चेक कर लें।
इसके अलावा डिवाइस की सभी डिटेल्स की जानकारी चेक कर लें।