Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी (Advisory) है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने राज्य के लोगों को मच्छरों (Mosquitoes) और मक्खियों से फैलने वाली बीमारियों से बचाने के लिए जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) शुरू कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः AAP के किए सारे वादे पूरे होंगे: CM भगवंत मान
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
हर साल लोगों के लिए बड़ी सेहत समस्याओं का कारण बनते मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के कहर को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने कमर कसी है। और लोगों को इन बीमारियों के फैलने के कारण और इससे बचाव करने के तरीके बताने शुरू कर दिए है।
वैसे तो डेंगू (Dengue) के मलेरिया (Malaria) के फैलने का पीक समय जून से सितंबर तक माना जाता है पर गर्मी बढ़ने से अक्सर मक्खियां और मच्छर लोगों के लिए सिरदर्द बनते है। इसके लिए सेहत विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वह अब से ही जागरूक रहे। पिछले साल के दौरान राज्य में डेंगू सैकड़ों लोगों को अपनी चपेट में लेता रहा है।
ये है मलेरिया रोग के लक्षण
- मलेरिया के लक्षण मादा मच्छरों के काटने के 6-8 दिन बाद शुरू हो सकते हैं।
- ठंड लगकर बुखार का आना और बुखार के ठीक होने पर पसीने का आना।
- थकान, सिरदर्द होना।
- मांसपेशियों के दर्द, पेट की परेशानी।
- बेहोशी आना और उल्टियां होना।
- एनीमिया, त्वचा की पीली रंग की विकृति।
ये भी पढ़ेः आज से CM मान का मिशन 13-0 शुरू..जानिए पूरा कार्यक्रम
मच्छरों से बचाव के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी
डॉ. मनप्रीत सिधू (Dr. Manpreet Sidhu) ने बताया कि जिन इलाकों में मलेरिया के मामले ज्यादा देखने आते हैं या जिन इलाकों में खुली नलियां या नाले हो, गंदगी ज्यादा रहती हो या पेड़ पौधे ज्यादा हो वहां रहने वालों तथा घूमने जाने वालों को मच्छरों से विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत होती है। इसके अलावा सामान्य तौर पर भी मच्छरों से बचाव के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है।
- घर में या घर के आस-पास किसी भी तरह से पानी इकठ्ठा न होने दे।
- जिन स्थानों पर मच्छर ज्यादा होते हैं वहां नियमित तौर पर घर तथा घर के बाहर भी मच्छरों को मारने वाली दवा छिड़काव करें या फॉगिंग करवाएं।
- विशेषतौर पर बच्चे तथा बुजुर्ग सुबह व शाम के समय पार्क में खेलने व वॉक के लिए जाते समय ऐसे कपड़े पहनने जिनमें हाथ व पैर ढके रहे तथा त्वचा पर मच्छर रोधी क्रीम या तेल के इस्तेमाल करें।
- संबंधित जरूरी टीके लगवाए।
- मच्छर या मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में विशेष तौर पर गर्भवती महिलाएं अपनी सेहत का ज्यादा ध्यान रखें।