The head coach became India's biggest enemy.

भारत का सबसे बड़ा दुश्मन बना हेड कोच, श्रीलंका सीरीज से करेगा शुरुआत

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

पिछले कुछ सालों से बुरे दौर से गुज़र रही श्रीलंका टीम (Sri Lanka Team) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जहां श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (Sri Lankan Cricket Board) ने अपनी टीम के नए हेड कोच के नाम का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 में श्रीलंका टीम का बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें टीम सुपर 8 में भी अपनी जगह नहीं बनाई थी। इसके बाद क्रिस सिल्वरवुड ने श्रीलंकाई टीम के हेड कोच पद से अपना इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ेः 52 साल के हुए क्रिकेट के सबसे बडे ‘दादा’, इस अंदाज में दिग्गजों ने दी बधाई

Pic Social Media

अब 27 जुलाई से शुरु हो रही भारत के खिलाफ सीरिज से श्रीलंका टीम (Sri Lanka Team) के कोच की जिम्मेदारी पूर्व धुरंधर खिलाड़ी सनथ जयसूर्या को दे दी गई है। भारतीय टीम 27 जुलाई से शुरू होने वाले तीन टी-20 इंटरनेशनल और इतने ही वनडे मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। जयसूर्या के कंधों पर श्रीलंका टीम को मुश्किल दौर से निकाल कर एक नई पहचान दिलाने की होगी।

श्रीलंकाई बोर्ड (Sri Lankan Board) का कहना है कि अगले कुछ महीनों में ‘स्थायी समाधान’ मिलने तक वह टीम का मार्गदर्शन करने के लिए उपयुक्त व्यक्ति है। वह सितंबर 2024 में श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे के पूरा होने तक इस पद पर कार्य करेंगे।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः BCCI Prize Money: ये खिलाड़ी बिना मैच खेले बनेंगे करोड़पति

1996 वर्ल्ड चैंपियन जयसूर्या (Jayasurya) ने 1991 से 2007 के बीच श्रीलंका के लिए 110 टेस्ट में 6973 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 40.07 का रहा है और उन्होंने 14 शतक और 31 अर्धशतक जड़े। उन्होंने 445 एकदिवसीय में 28 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 13,430 रन बनाए हैं। जयसूर्या ने टेस्ट में 98 जबकि एकदिवसीय में 323 विकेट भी चटकाए हैं। वह 1996 में विश्व कप जीतने वाली श्रीलंका की टीम के अहम सदस्य थे।