HDFC-Axis Bank: HDFC बैंक और एक्सिस बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि HDFC-Axis बैंक (HDFC-Axis Bank) के ग्राहकों को आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इन बैंको के करीब 14 करोड़ ग्राहकों को आज बैंकिंग सर्विस में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है। ये दोनों बैंक अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रहे है। इसके साथ ही एक्सिस बैंक सिटी इंडिया (City India) के बिजनेस का ट्रांजिसन (Transition) का काम भी कर रहा है। HDFC-Axis बैंक ने अपने ग्राहकों को सेवाओं में रुकावट के बारे में जानकारी दी है। HDFC बैंक (HDFC Bank) देश का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का ऋणदाता (Lenders) है। इसके 9.32 करोड़ ग्राहक हैं। बैंक ने इसको लेकर जानकारी दी थी कि अपने कोर बैंकिंग सिस्टम (CBS) को एक नए इंजीनियरिंग प्लेटफॉर्म (Engineering Platforms) पर माइग्रेट करने के लिए सिस्टम अपग्रेड करेगा, जिससे ग्राहकों के अनुभव को और भी बेहतर बनाया जा सके।
ये भी पढ़ेंः नोएडा मेट्रो में शानदार नौकरी का मौका..2 लाख रुपए तक की मिलेगी सैलरी
HDFC Bank की सेवाएं रहेंगी बाधित
बैंक ने बताया कि 13 जुलाई 2024 से यूपीआई सेवाएं (UPI Services) बाधित रहेंगी। इसके साथ ही, व्यापारियों को कार्ड के माध्यम से भुगतान मिलना जारी रहेगा, लेकिन पिछले दिन के पेमेंट के लिए खाते का अपडेट अपग्रेड के बाद ही मिल सकेगा। बैंक के मुताबिक, सिस्टम अपग्रेड के दौरान HDFC बैंक के ग्राहक अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग स्वाइप मशीनों पर और ऑनलाइन लेनदेन के लिए कर सकेंगे, लेकिन सीमित राशि के लिए ही कर सकेंगे। वे अपने डेबिट कार्ड का उपयोग करके किसी भी एटीएम से भी सीमित राशि निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Sarkari Naukari: इस विभाग में नौकरी मिलते ही खुलेगी किस्मत..महीने की 6 लाख रुपए तनख्वाह
एक्सिस बैंक के ग्राहकों को भी होगी परेशानी
आपको बता दें कि एक्सिस बैंक भारत का तीसरा प्राइवेट सेक्टर का ऋणदाता है। इसके 4.8 करोड़ ग्राहक हैं। बैंक ने सूचना दिया है कि बैंक के प्लेटफॉर्म पर कुछ सेवाएं 12 जुलाई रात से अनुपलब्ध रहेंगी। एक्सिस बैंक के इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर सेवाएं, NEFT, RTGS और IMPS के माध्यम से एक्सिस बैंक खातों से फंड ट्रांसफर, क्रेडिट कार्ड लेनदेन, म्यूचुअल फंड सब्सक्रिप्शन और लोन सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी। आपको बता दें कि एक्सिस बैंक ने 1 मार्च 2023 को सिटी इंडिया के खुदरा कारोबार का अधिग्रहण पूरा कर लिया था और तब कहा था कि एकीकरण 18 महीनों में पूरा किया जाएगा। सिटी इंडिया के बिजनेस के ट्रांजिसन के चलते ये सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित रहेंगी।