Hathras Stampede

Hathras Stampede..110 से ज्यादा भक्तों की मौत का जिम्मेदार भोले बाबा कहां छिपा है?

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में स्वयंभू संत भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि (Narayana Saakar Hari) के सत्संग में हुई भगदड़ में अब तब 121 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इस हादसे की चर्चा पूरे देशभर में हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) समेत तमाम नेताओं ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। लेकिन, इस सत्संग का आयोजन करवाने वाले नारायण साकार हरि (Narayana Saakar Hari) का इस घटना को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। घटना के बाद से बाबा कहां हैं इसकी भी कोई खबर नहीं मिल पाई है। ऐसे समय में बाबा साकार हरि के लोकेशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
ये भी पढ़ेंः UP के हाथरस में मौत का ‘सत्संग’! जानिए क्यों मची भगदड़?

Pic Social Media

रामकुटीर आश्रम में होने का शक

हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर पूरा देश अपनी संवेदनाएं दे रहा लेकिन भोले बाबा की ओर से अभी तक किसी भी तरह का कोई भी बयान सामने नहीं आया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि हाथरस से सीधे मैनपुरी के रामकुटीर आश्रम पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार, इस आश्रम के बाहर प्राइवेट सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।

Pic Social Media

आश्रम से निकलते किसी ने नहीं देखा

जानकारी के अनुसार, मैनपुरी (Mainpuri) के राम कुटीर आश्रम में किसी मीडियाकर्मी वह बाहर के लोगों को अंदर जाने से पूरी तरह से रोक है। राम कुटीर आश्रम पहुंचे भोले बाबा से किसी को भी मिलने नहीं दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि भोले बाबा 2 से 3 बजे के बीच आश्रम पहुंचे लेकिन आश्रम से बाहर निकलते हुए बाहर लगे हुए किसी भी सुरक्षाकर्मी ने उन्हें नहीं देखा है।

ये भी पढ़ेंः मां वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी

यूपी पुलिस में नौकरी

स्वयंभू संत भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि बाबा खुद को लेकर भक्तों के सामने बहुत सारे दावे करते रहते हैं। वैसे बाबा कासगंज के पटियाली गांव के निवासी हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस में 18 साल की नौकरी के बाद उसने वीआरएस ले लिया था। बाबा का दावा है कि वीआरएस के बाद उन्हें भगवान के दर्शन हुए हैं। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल की नौकरी के दौरान 28 साल पहले बाबा इटावा में भी पोस्टेड रहा है।

Pic Social Media

खबर यह भी मिली कि मंगलवार की देर रात भोले बाबा अपने काफिले के साथ बिछवां में हाईवे स्थित आश्रम पर पहुंचे। वहां पहले से ही उनके पहुंचने को लेकर चर्चा हो रही थी। इसी के कारण यहां अनुयायी भी आने लगे थे। लगभग एक सैकड़ा अनुयायी यहां डटे हुए थे।

ये जानकारी मिलते ही थाना बिछवां (Bichhwa) पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीओ भोगांव सुनील कुमार भी आश्रम पहुंचे। उसके बाद से बाबा की तलाश जारी है। मीडियाकर्मी भी बाबा से घटना को लेकर बात करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन, बाबा ने किसी से बात नहीं की।

Pic Social Media

आपको बता दें कि हाथरस सत्संग वाले बाबा का पूरा नाम भोले बाबा नारायण साकार विश्व हरि है। उसना असली नाम सूरजपाल है। वह उत्तर प्रदेश में ही कहीं छिपा है। लेकिन पुलिस को ठिकाने की सही सूचना नहीं मिल पा रही है। यूपी पुलिस उसे ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। पुलिस को शक था कि वह मैनपुरी जिले के बिछवा इलाके में स्थित रामकुटी आश्रम में छिपा है। पुलिस ने पकड़ने को जाल बिछाया। आश्रम पर बड़ा सर्च अभियान चलाया। लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली।