CM Mann expressed grief over Hathras accident

Hathras Stampede: CM मान ने हाथरस हादसे पर जताया शोक.. मृतकों को दी श्रद्धांजलि

उत्तरप्रदेश पंजाब
Spread the love

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग (Satsang In Hathras) के दौरान भगदड़ में हुई मौत पर पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने शोक जताया है। उन्होंने जान गंवाने वाले वाले लोगों के परिवारों (Families) के प्रति संवेदना जताई और घायलों को जल्द ठीक होने की कामना की।
ये भी पढ़ेः पंजाब की मान सरकार की पहल..स्कूलों में पोषण को बढ़ावा देने के लिए नया मिड-डे मील मेनू जारी


सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, “उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ के कारण तीर्थयात्रियों की मृत्यु की दुखद खबर मिली… मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों की आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवारों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें…साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

ये भी पढ़ेः 16 अगस्त तक बकाया वसूली के लिए एकमुश्त निपटारे का मौका: हरपाल सिंह चीमा

क्यों मची भगदड़?

बता दें कि इस घटना में अब तक 116 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भगदड़ के पीछे एक कारण भीड़भाड़ थी। वहीं कार्यक्रम आयोजकों द्वारा ‘सत्संग’ आयोजित करने की अनुमति के लिए प्रस्तुत आवेदन में उपस्थित लोगों की संख्या 10,000 बताई गई थी, लेकिन वास्तविक संख्या बहुत अधिक थी।

जब बाबा जा रहे थे, तो उनमें से कई लोग उनके पैर छूने के लिए दौड़ पड़े। जब वे लौट रहे थे, लोग फिसल गए और एक-दूसरे के ऊपर गिर गए क्योंकि पास के नाले से पानी बहने के कारण जमीन के कुछ हिस्से दलदली हो गए थे।