CM nayab Saini का बड़ा बयान, आज कांग्रेस आईसीयू में, अगर 10 साल का हिसाब दे दिया तो….
Haryana News: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM nayab Saini) लगातार अपने विकास कार्यों को बताकर विपक्षी दलों पर हमला बोल रहे हैं। इसी क्रम में सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस राज में हरियाणा (Haryana) के सभी वर्ग के लोगों पर खूब अत्याचार हुआ है। प्रदेश की जनता को झूठ बोलकर वोट बटोरे और सिर्फ रोहतक (Rohtak) को चमकाने का काम हुआ था। सीएम सैनी ने कहा कि इस कार्यकाल में विकास कार्य एक ट्रेलर है, जब तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी तो पूरी फिल्म विपक्ष को दिखाई जाएगी।
ये भी पढे़ंः Haryana: मैं कहीं से भी चुनाव लड़ सकता हूं: CM Nayab Saini
आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) नई अनाज मंडी में पूर्व मंत्री कविता जैन और राजीव जैन के संयोजन में आयोजित जन आशीर्वाद रैली को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार नॉन-स्टॉप काम करते हुए विकास को रफ्तार देने का काम कर रही है। उन्होंने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि आज कांग्रेस आईसीयू (ICU) में है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम ने आगे कहा कि अगर उन्हें 10 साल का हिसाब दे दिया गया तो वह वेंटिलेटर (Ventilator) पर पहुंच जाएंगे। उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी जुबानी हमला बोला। सीएम सैनी ने कहा कि वह रात को जो झूठ सोचकर सोते हैं, यहां कांग्रेसी दिनभर उस झूठ को फैलाने का काम किया करते हैं। सीएम ने कहा कि बीजेपी ने अपने हर काम का हिसाब दिया। कांग्रेस को अगर 15 सवालों का हिसाब देने में समस्या हो रही है तो वह किन्हीं 5 सवालों का ही हिसाब दे दें।
ये भी पढे़ंः CM Yogi का बड़ा बयान..बोले संत और योगी, सत्ता के गुलाम नहीं होते
इस रैली में हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी ने 56 दिन में बेहतरीन काम करके विरोधियों के मुंह पर ताले लगा दिए हैं। आज बीजेपी किसान, युवा, महिला, गरीब का सम्मान बढ़ा रही है। इस दौरान मेयर निखिल मदान, पूर्व मंत्री कविता जैन, कृष्णा गहलावत, राजीव जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, पूर्व विधायक अनिल ठक्कर, डॉ. ओमप्रकाश आत्रेय, ललित बत्रा, तीर्थ राणा, सुमित्रा चौहान, प्रदीप सांगवान, योगेश पाल अरोड़ा, तरुण देवीदास, डाॅ. ओपी परूथी, नवीन मंगला, संजय वर्मा, सोनिया मोर व वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।