117 पदकों के साथ पदक तालिका में हरियाणा रहा दूसरे स्थान पर
Haryana News: हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने बिहार में हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक जीतने वाले प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
ये भी पढे़ंः Haryana: CM नायब सिंह सैनी से मिले हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के नव-चयनित सदस्य

उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से आरम्भ खेलो इंडिया स्कीम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का नतीजा है,जिसके कारण आज 2025 में आज खेलो इंडिया यूथ गेम्स का सातवां कामयाब संस्करण पूरा हुआ।
गौतम ने इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी प्रदेश में बेहतरीन खेल नीति के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि खेलों इंडिया का यह सफर युवा खिलाड़ियों के लिए ऊर्जा का संचार है। यही ऊर्जा उन्हें भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित करेगी और इन्ही युवा खिलाड़ियों में से देश को ओलंपिक के चैंपियन मिलेंगे।
ये भी पढे़ंः Haryana News: राज्यव्यापी नागरिक सुरक्षा अभ्यास CM नायब सिंह सैनी ने की उच्च स्तरीय बैठक
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने चालू वित्त वर्ष में मिशन ओलंपिक-2036, खेल नर्सरी, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, कैश अवार्ड, खिलाड़ियों के लिए इंश्योरेंस और अन्य योजनाओं के लिए अपने बजट में लगभग 40 प्रतिशत की वृद्धि की है, जिससे भविष्य में खिलाड़ियों को प्रदेश में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की हर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

