Haryana में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, CM सैनी ने दिए सभी जिलों में ICU और ट्रॉमा सेंटर बनाने के आदेश
Haryana News: हरियाणा के लोगों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि अब हरियाणा (Haryana) के लोगों को इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके इसके लिए राज्य के सभी जिला अस्पताल में आइसीयू (गहन चिकित्सा इकाई) और ट्रामा सेंटर (Trauma Centre) खोलने की योजना जाएंगे। गुरुग्राम, रोहतक (Rohtak), करनाल, पानीपत और अंबाला समेत 6 जिलों में आइसीयू (ICU) बनकर तैयार भी हो गए हैं, जिनका उद्घाटन सीएम नायब सिंह (CM Nayab Singh Saini) सैनी जल्द ही करेंगे। प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हरियाणा में डेंगू के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए युद्ध स्तर पर फॉगिंग कराई जाए।
ये भी पढ़ेंः दो लाख लोगों को CM Nayab Saini की सौगात, मकान बनाने के लिए फंड के साथ मिलेंगे प्लॉट
गुरुग्राम में बनेगा 700 बेड का एक और अस्पताल
आपको बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम (Gurgaon) में शीतला माता मेडिकल कालेज (Shitla Mata Medical College) का काम तेजी से चल रहा है, जिसका कार्य अगले 6 माह में हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, गुरुग्राम के सेक्टर 10 में भी नये मेडिकल कालेज (Medical College) की स्थापना होगी, जिसमें 700 बिस्तरों वाला अस्पताल बनेगा। इसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री सैनी को आमंत्रित किया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम सैनी ने दिया निर्देश
सीएम नायब सिंह सैनी और हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने वीरवार को चंडीगढ़ में स्वास्थ्य, आयुष एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में कई निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। बैठक के बाद आरती सिंह राव ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में हर जिला अस्पताल में आइसीयू हो, इसके लिए व्यापक योजना बनाई जा रही है।
ये भी पढे़ंः CM Nayab Saini ने बीजेपी के संकल्प पत्र के 2 प्रमुख वादों को किया पूरा
डाक्टरों के खाली पदों पर होगी भर्ती
हरियाणा के सभी जिलों में आइसीयू स्थापित करने के साथ-साथ ट्रामा सेंटर भी खोले जाएंगे। मेडिकल ऑफिसर्स और डाक्टरों के खाली पदों को भी भरा जाएगा, इसकी प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी अस्पतालों में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें और जो भी कमी है, उनमें सुधार किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक पुराने अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।
जारी किया जाएगा टोल फ्री नंबर
लोगों की सहायता के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर नागरिक काल कर अपनी समस्या या टेस्ट के निर्धारित से ज्यादा पैसे मांगे जाने संबंधी अन्य शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। इन शिकायतों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए। सड़क हादसों में बढ़ी मृत्यु दर पर चिंता जाहिर करते हुए आरती राव ने कहा कि अगर कोई रोड एक्सीडेंट होता है तो नागरिक पीड़ित व्यक्ति को पास के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में लेकर जाएं।
फॉगिंग को लेकर सीएम ने दिए निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह के मुताबिक सीएम नायब सिंह सैनी ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि सभी जगहों पर डेंगू के लारवा को चेक किया जाए और फोगिंग कराई जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके और डेंगू के मामलों में कमी आए। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी जिलों में ई-संजीवनी सेंटर खोलने पर भी जोर दिया। वर्तमान में पंचकूला और रोहतक में ई संजीवनी सेंटर संचालित हैं।